/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ssssssssssssssss-1.jpg)
Azaan Row: पिछले लंबे समय से जारी लाउड स्पीकरों पर अजान को लेकर हो रहे विवाद के बीच बीजेपी सासंद का विवादास्पद बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता केएस ईश्वरप्पा ने अजान के बारे में बोलते हुए कहा कि अगर नमाज के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे पता चलता है कि "अल्लाह बहरा है"।
चुनावी राज्य कर्नाटक में भाजपा की 'विजय संकल्प यात्रा' के तहत आयोजित एक रैली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा संबोधित कर रहे थे, तभी पास की एक मस्जिद से अजान निकली। इसी दौरान ईश्वरप्पा ने कहा, "मैं जहां भी जाता हूं यह मेरे लिए सिरदर्द होता है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जल्द ही इसका अंत हो जाएगा। माननीय पीएम मोदी ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन मुझे पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक्रोफोन पर चिल्लाते हैं?”
BJP MLA KS Eshwarappa makes controversial remarks during his speech in Mangaluru as Azaan plays in the background.
"This (Azaan) is a headache for me, does Allah hear prayers only if one screams on a microphone? is Allah deaf? This issue must be resolved soon" pic.twitter.com/Xlt3Up7pJp— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) March 13, 2023
बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। जिसके बाद से ही राज्य के कई हिंदू संगठनों ने लाउडस्पीकरों के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण की शिकायत की थी। हालांकि अप्रैल में, विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। फिर बाद में, अक्टूबर 2022 में, कर्नाटक राज्य सरकार ने अज़ान के लिए ध्वनि उपकरण और लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए मस्जिदों को 10,889 लाइसेंस दिए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us