हाइलाइट्स
- 5 शहरों में IRS अधिकारी की संपत्ति अटैच
- 14 बेनामी संपत्तियों को अड-इंटरिम ऑर्डर
- कुल ₹7.52 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित
IRS Officer Amit Nigam: आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के पूर्व अपर आयुक्त अमित निगम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने लखनऊ, गाजियाबाद, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में स्थित उनकी कुल 7 करोड़ रुपये से अधिक की 14 बेनामी संपत्तियों को अड-इंटरिम ऑर्डर के तहत अटैच करने का आदेश दिया है।
सीबीआई की FIR और जांच का दायरा
सीबीआई ने 22 सितंबर 2022 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जांच में सामने आया कि अमित निगम ने 1 जनवरी 2008 से 30 जून 2018 के बीच उप आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और अपर आयुक्त के पदों पर रहते हुए कुल ₹7.52 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक है।
परिजनों के नाम पर भी संपत्ति
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन 14 अचल संपत्तियों में से कुछ अमित निगम के परिजनों के नाम पर हैं। ये संपत्तियां लखनऊ, गाजियाबाद, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में स्थित हैं।
सीबीआई की जांच जारी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में अभी और भी संपत्तियों और काली कमाई की परतें खुल सकती हैं। कोर्ट के निर्देश के बाद अब इन संपत्तियों पर सरकार का नियंत्रण रहेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 60 जिलों में येलो अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 4 जून के लिए राज्य के 60 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें