Delhi: भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी पर एक महिला IAS के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आईआरएस ने आईएएस अधिकारी का पीछा किया और उसका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि, बाद में IRS ऑफिसर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें… Dausa Case: ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ दौसा कांड! 10 लड़कों ने घेरकर छात्रा संग की छेड़छाड़
पुलिस के अनुसार, IRS अधिकारी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा- 354D (पीछा करना), 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Delhi | An IRS officer arrested for allegedly stalking and harassing a woman IAS officer. Case registered at Parliament Street PS under sections 354D (stalking), 354 (assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty) and 506 (Punishment for criminal…
— ANI (@ANI) May 20, 2023
क्या कहना है आईएस अधिकारी का?
उत्पीड़न का शिकार हुई महिला IAS ने कहा, उनसे आरोपी की मुलाकात 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब वह एक कोविड-19 सहायता समूह के साथ काम कर रही थी। कई बार मना करने के बावजूद आईआरएस अधिकारी ने कथित तौर पर आईएएस कार्यालय जाने की कोशिश की। IRS अधिकारी ने उसे कॉल और मैसेज करना जारी रखा और यहां तक कि उसके साथ संबंध बनाने के लिए उसका पीछा भी किया।
यह भी पढ़ें… WTC FINAL 2023: टीम इंडिया में शामिल हुआ राजस्थान का यह तेज गेंदबाज, निभाएगा ये अहम भूमिका