मुंबई। Irfan Khan Film Trailer: दिवंगत अभिनेता इरफान खान अभिनीत ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ (The Song of Scorpions) उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेत्री तिलोत्मा शोम ने ट्वीट कर मंगलवार को यह जानकारी दी।
आज जारी होगा फिल्म का ट्रेलर
वर्ष 2017 में आई इस फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। फिल्म की पटकथा भी अनूप सिंह ने ही लिखी है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ की कहानी एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इस किरदार को ईरानी अभिनेत्री गोलशिफतेह फरहानी ने निभाया है। गौरतलब है कि इरफान खान का कैंसर के कारण 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था।