Advertisment

Happy Birthday Irrfan Khan: इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद

Happy Birthday Irrfan Khan: इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद

author-image
Bhasha
Happy Birthday Irrfan Khan: इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद

Image Source: Irffan Khan Twitter

मुंबई, सात जनवरी (भाषा)इरफन खान (Happy Birthday Irrfan Khan) के बेटे बाबिल और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने गुरुवार को उनकी 55 वीं जयंती पर दिवंगत अभिनेता को याद किया। पिछले साल अप्रैल में इरफान की एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से मौत हो गई थी।

Advertisment

'मकबूल', ‘नेमसेक’, ‘पान सिंह तोमर’ (Paan Singh Tomar) और ‘हिंदी मीडियम’ (Hindi Medium) जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के कारण भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार इरफान के निधन के बाद उनके प्रशंसक, परिवार और पूरा देश शोक में डूब गया था।

उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें इरफान,अपनी पत्नी सुतापा और छोटे बेटे अयान के साथ बाबिल को वीडियो कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं।

बाबिल ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें तारीखें याद रखने को कभी नहीं कहा लेकिन यह समय उन्हें याद रह गया।

Advertisment

उन्होंने लिखा ‘‘शायद, यही वजह है कि मुझे किसी का जन्मदिन याद नहीं है क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और आपने कभी मुझे आपका जन्मदिन याद रखने के लिए नहीं कहा। यह हमारे लिए सामान्य था लेकिन शायद बाहर से देखने पर यह बेतुका लगता। असल में हम हर रोज उत्सव मनाते थे। इन दिनों पर मम्मा हम दोनों को याद दिलाती थीं, लेकिन इस बार अगर मैंने कोशिश भी की तो मैं आपका जन्मदिन नहीं भूल सकता था। बाबा यह आपका जन्मदिन है।”

खान के निधन के बाद से ही बाबिल के इंस्टाग्राम पर खान की निजी जिंदगी की झलक मिलती रहती थी।

फिल्म जगत से आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और फिल्मकार रितेश बत्रा (Ritesh Batra) जैसी हस्तियों ने खान के लिए सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट की।

Advertisment

खुराना ने सोशल मीडिया पर खान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता को ' हमेशा याद किया जाएगा '।

शर्मा ने खान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “फिल्म जगत की एक दिग्गज हस्ती! आपको हमेशा याद किया जाएगा और आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।”

फिल्म ‘द लंचबॉक्स' (The LunchBox) में खान के साथ काम करने वाले बत्रा ने कहा कि वह अभी भी अभिनेता को याद करते हैं।

Advertisment

भाषा

शुभांशि नरेश

नरेश

Bansal News Bansal News MP CG Bollywood Celebrity Irrfan Khan Happy Birthday Irrfan Khan Irrfan Khan latest news Memories of Irrfan Khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें