Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर राशन दुकान में गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेश के बिलासपुर सरंकाडा क्षेत्र के सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है। यह गड़बड़ी जांच करने के दौरान सामने आई है। इसी के चलते दो दुकान संचालकों के पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग (Chhattisgarh News) की टीम ने जांच की थी। इसके बाद दोनों संचालकों पर कार्रवाई की गई है। सरकंडा पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले दो दुकान संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश पर शुरू की जांच
जानकारी मिली है कि कलेक्टर (Chhattisgarh News) ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश खाद्य विभाग को दिए। इसके बाद खाद्य निरीक्षकों ने मुक्तिधाम चौक सरकंडा में राशन दुकान की जांच कर कार्रवाई। जहां अजय मिश्रा दुकान चला रहा था। इस दुकान में कई अनियमितता पाई गई। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकान बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, सरकंडा संचालक कैलाशनाथ मिश्रा की दुकान पर भ्ज्ञी हेराफेरी मिली।
ये खबर भी पढ़ें: जगदलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में एक साथ 36 बच्चे बीमार, खाना खाने के बाद पेट दर्द-उल्टी और दस्त की समस्या
इन दुकानों पर इस तरह पाई गई कमी
खाद्य विभाग की टीम जब जांच (Chhattisgarh News) करने के लिए पहुंची तो पता चला यहां राशन कम है। एक दुकान पर 31 लाख 86 हजार 252 का राशन कम पाया गया। वहीं दूसरी दूकान पर 10 लाख 20 हजार 169 रुपए का राशन गायब था। दोनों दुकानों पर राशन की कमी पाई जाने पर जांच अधिकारी के द्वारा सरकंडा थाने में एफआईआर कराई है।
ये खबर भी पढ़ें: Horror Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं सबसे भयानक और डरावनी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट