Advertisment

Chhattisgarh News: दो सरकारी राशन की दुकान पर 42 लाख की गड़बड़ी, दो संचालकों पर दर्ज की एफआईआर

Chhattisgarh News: दो सरकारी राशन की दुकान पर 42 लाख की गड़बड़ी, दो संचालकों पर दर्ज की एफआईआर, जांच की गई शुरू

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में फिर राशन दुकान में गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेश के बिलासपुर सरंकाडा क्षेत्र के सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है। यह गड़बड़ी जांच करने के दौरान सामने आई है। इसी के चलते दो दुकान संचालकों के पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisment

बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग (Chhattisgarh News) की टीम ने जांच की थी। इसके बाद दोनों संचालकों पर कार्रवाई की गई है। सरकंडा पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले दो दुकान संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

कलेक्‍टर के निर्देश पर शुरू की जांच

सरकंडा राशन दुकान पर गड़बड़ी

जानकारी मिली है कि कलेक्‍टर (Chhattisgarh News) ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश खाद्य विभाग को दिए। इसके बाद खाद्य निरीक्षकों ने मुक्तिधाम चौक सरकंडा में राशन दुकान की जांच कर कार्रवाई। जहां अजय मिश्रा दुकान चला रहा था। इस दुकान में कई अनियमितता पाई गई। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकान बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, सरकंडा संचालक कैलाशनाथ मिश्रा की दुकान पर भ्‍ज्ञी हेराफेरी मिली।

ये खबर भी पढ़ें: जगदलपुर के एकलव्‍य आवासीय विद्यालय में एक साथ 36 बच्‍चे बीमार, खाना खाने के बाद पेट दर्द-उल्‍टी और दस्‍त की समस्‍या

Advertisment

इन दुकानों पर इस तरह पाई गई कमी

खाद्य विभाग की टीम जब जांच (Chhattisgarh News) करने के लिए पहुंची तो पता चला यहां राशन कम है। एक दुकान पर 31 लाख 86 हजार 252 का राशन कम पाया गया। वहीं दूसरी दूकान पर 10 लाख 20 हजार 169 रुपए का राशन गायब था। दोनों दुकानों पर राशन की कमी पाई जाने पर जांच अधिकारी के द्वारा सरकंडा थाने में एफआईआर कराई है।

ये खबर भी पढ़ें: Horror Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं सबसे भयानक और डरावनी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News bilaspur CG News sarakanda news pds news rashan dukan govt ration shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें