Advertisment

CG Dhan Kharidi News: खरीदी केंद्र से धान उठाव में की गड़बड़ी, तीन समिति प्रबंधक और ऑपरेटर निलंबित

CG Dhan Kharidi News: खरीदी केंद्र से धान उठाव में की गड़बड़ी, तीन समिति प्रबंधक और ऑपरेटर को किया निलंबित

author-image
Sanjeet Kumar
CG Dhan Kharidi News: खरीदी केंद्र से धान उठाव में की गड़बड़ी, तीन समिति प्रबंधक और ऑपरेटर निलंबित

   हाइलाइट्स

  • चार खरीदी केंद्रों पर हुई धान उठाव में गड़बड़ी
  • बेमेतरा कलेक्‍टर शर्मा ने जारी किया आदेश
  • हर खरीदी केंद्र पर कम पाई गई धान
Advertisment

CG Dhan Kharidi News: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा में धान खरीदी के बाद उठाव में गड़बड़ी करने पर बड़ा एक्‍शन हुआ है। बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्र मोहगांव में गड़बड़ी करने वाले तीन समिति प्रबंधक और ऑपरेटर को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र (CG Dhan Kharidi News) मोहगांव में कुल 9161 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी।

इसके बाद कुल 9055 मीट्रिक टन धान का उठाव हो गया। इसके बाद कुल 106 मीट्रिक टन धान की कमी पाई गई, जो की बड़ी लापरवाही है। इस मामले में बड़ा एक्‍शन हुआ है।

Advertisment

   धान खरीदी नियम का किया उल्‍लंघन

धान (CG Dhan Kharidi News) उठाव में 106 मीट्रिक टन की कमी पर इसका निराकरण समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया। जो कि धान खरीदी नियम का उल्‍लंघन है।

इस पर शासन को हुई आर्थिक क्षति को ध्‍यान में रखकर दिगम्बर राजपूत समिति प्रबंधक और नितिन साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा लापरवाही बरती गई। इसी लापरवाही के चलते कलेक्‍टर ने निलंबित कर दिया है।

   खरीदी केंद्र साजा में भी की गड़बड़ी

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र (CG Dhan Kharidi News) साजा के तहत कुल 6668 मे.टन धान की खरीदी की, इसमें कुल 6630 मीट्रिक टन का उठाव हुआ, इसके बाद कुल 38 मीट्रिक टन धान कम थी।

Advertisment

इसके रिकॉर्ड को भी संधारित करने में लापरवाही बरती गई। इस पर दिपक सोनी समिति प्रबंधक और शरद वैष्णव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को निलंबित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG BJP Meeting Today: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर होगी चर्चा

   केंद्र कुसमी में भी हुई गड़बड़ी

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केंद्र (CG Dhan Kharidi News) कुसमी के अंतर्गत कुल 9860 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। जहां से कुल 9101 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया।

Advertisment

इसके बाद कुल 38 मीट्रिक टन धान कम पाई गई। जिसका निराकरण समिति प्रबंधक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया।

शासन को हुई आर्थिक क्षति के कारण  सत्यनारायण साहू समिति प्रबंधक और नरेश साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेश पर निलंबित किया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें