MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार की देर रात लोहे का चौकोर टुकड़ा रखा मिला। हादसा होता इससे पहले मालगाड़ी के लोकाे पायलट ने सतर्कता दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। सूत्र बता रहे हैं कि मालगाड़ी काफी स्लो स्पीड में थी, जिसके कारण ट्रेन ही उस टुकड़े के कारण रुक गई। इसके बाद पायलट ने ट्रैक को क्लीयर किया और स्टेशन प्रबंधक को घटना की सूचना दी। मामले में जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
MP News : ट्रेन को पलटाने की साजिश, मालगाड़ी के लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टला#Gwalior #Train #Railwaytrack #ironrod #Goodstrain #locopilot #accidentaverted #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh @IRCTCofficial @CentralRail pic.twitter.com/uI0N25K2rL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 8, 2024
रेलवे ट्रैक पर लोहे के चौकोर टुकड़े से टकरा कर रुकी ट्रेन!
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बीती देर रात लोहे का चौकोर टुकड़ा मिला। इसी दौरान ट्रैक पर 12 किलोमीटर की स्पीड से मालगाड़ी आ रही थी, ट्रेन के पायलट को ट्रैक पर कुछ रखे होने का अहसास होता कि ट्रैन उसके अवरोध से रुक गई। इसके बाद पायलट ने लोहे के टुकड़े को ट्रैक से हटाया और घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। यह भी बताया जा रहा है कि ट्रैक पर कुछ हेडल्स देखकर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
सबलगढ़-जौरा रेलवे लाइन की घटना
सबलगढ़-जौरा रेलवे लाइन पर बिरला नगर स्टेशन के पास खंबा नंबर 1227/16 ए पर पटरियों पर लोहे का चौकोर टुकड़ा रखा हुआ था। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से लोहे का टुकड़ा दिखाई नहीं दिया, लेकिन ट्रेन झटके के साथ रुक गई।
जिससे गंभीर हादसा टल गया। इसके बाद पायलट ने लोहे के टुकड़े को ट्रैक से हटाकर स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी और ट्रेन को लेकर रवाना हो गया।
लोहे के टुकड़े का 10 साल पहले होता था सिग्नल में इस्तेमाल
बताते हैं जो लोहे का चौकोर टुकड़ा पटरी पर रखा मिला है, उसका उपयोग 10 साल पहले रेलवे में सिग्नल को कवर करने में किया जाता था। हालांकि अब इसका उपयोग बंद हो चुका है। अब जीआरपी और आरपीएफ कई एंगल से पड़ताल कर रही है।
सुबह मेमू ट्रेन भी इसी ट्रैक से गुजरती है
जिस रेलवे ट्रैक पर चौकोर टुकड़ा मिला है, उसी ट्रैक से रोजाना ग्वालियर से कैलारस तक मेमू का संचालन होता है। इस ट्रेन को दो दिन पहले ही सबलगढ़ से बढ़ाकर कैलारस तक किया गया है। मेमू ट्रेन के कैलारस तक विस्तार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह मेमू ट्रेन सुबह 5.30 बजे ग्वालियर से कैलारस के लिए रवाना होती है।
जीआरपी आरोपियों तक पहुंचने खंगाल रही सीसीटीवी
जीआरपी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
दो दिन पहले ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला था लोहे का सरिया
रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया या रॉड रखने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्वालियर से पहले यूपी के ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया रखा मिला था। इसके बाद गेटमैन की सूचना पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
5 अक्टूबर को पातालकोट एक्सप्रेस ( 14624) ट्रेन के इंजन में लोहे का सरिया फंस गया था। इससे चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद लोको पायलट ने समझदारी से ट्रेन को रोक लिया था। बाद में देलवारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक की शिकायत पर जखौराथाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई (MP News) थी।
टूटी पटरी से गुजर गई थी केरल एक्सप्रेस!
कुछ दिन पहले ललितपुर-दैलवाड़ा के बीच मरम्मत कार्य के दौरान केरल एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई थी। लोको पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टूटी पटरी देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा भी किया था। मामले की जांच चल रही (MP News) है।
ये भी पढ़ें: Breaking News: MD ड्रग्स से जुड़ी बड़ी खबर, फैक्ट्री के बाद गोदाम में भी मिली ड्रग्स
बलिया और गाजीपुर में रखे मिले थे पत्थर
जानकारी के मुताबिक इससे पहले कानपुर-गाजीपुर और बलिया में भी रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने की साजिश की गई। बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, सतर्कता से हादसा टल गया था। रेलवे अफसरों का कहना है कि इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे अलर्ट (MP News) है।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विरोध शुरू, बाजार बंद