Advertisment

आईआरएफसी के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.22 गुना अभिदान

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन की समाप्ति तक उसके तय आकार से 1.22 गुना अभिदान मिल गया।

Advertisment

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस पेशकश के लिए 1,24,75,05,993 शेयरों को रखा गया था जिसके एवज में 1,52,64,04,775 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हो गये।

कंपनी के आईपीओ के लिये मूलय दायरा 25 से 26 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। ऊपरी मूल्य पर आईपीओ से 1,398 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी को 24 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.33 गुना अधिक शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।

Advertisment

आरएफसी को 1986 में स्थापित किया गया। यह भारतीय रेल की वित्तपोषण इकाई है जो कि घरेलू और विदेशी बाजारों से धन जुटाती है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें