हाइलाइट्स
- ऑलराउंडर इरफान पठान का जलवा
- पाकिस्तानी कप्तान के उखाड़े डंडे
- शोएब मलिक भी बॉल देख हुए हैरान
Irfan Pathan Magical Ball: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी है।
दरअसल, करियर की शुरुआत में बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज इरफान पठान की स्विंग गेंदबाजी को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता था। जबकि, एक बार फिर वह अपनी स्विंग बॉलिंग को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) का फाइनल मैच 13 जुलाई 2024 को इंग्लैंड के एजबेस्टन में स्थित बर्मिंघम स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का शानदार मुकाबला खेला गया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था, लेकिन फाइनल में इरफान पठान की इन स्विंग गेंद सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। पठान की इस शानदार गेंद ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज को चारों खाने चित कर दिया छा।
पठान की गेंद पर पाकिस्तानी चित
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जबकि पहली इनिंग का 12वां ओवर फेंकने के लिए कप्तान युवराज सिंह ने इरफान पठान को बुलाया था। इस दौरान क्रीज पर यूनिस खान मौजूद थे। इरफान पठान ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी दिग्गज का स्टंप उखाड़ फेंका था।
WHAT A BALL FROM IRFAN PATHAN. 🤯
– He cleans up Younis Khan in WCL final. pic.twitter.com/QOZvT9uDLD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024
दरअसल, इरफान पठान की यह गेंद इतनी शानदार थी कि यूनिस खान भी इसपर चकमा खा गए और उनका डंडा उखड़ गया। उस वक्त दूसरे छौर पर शोएब मलिक मौजूद थे, जब उन्होंने पठान की यह बॉल देखी तो वह भी हैरान रह गए थे। बता दें कि फाइनल मैच में इरफान पठान ने तीन ओवर में महज 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड एजबेस्टन में स्थित बर्मिंघम स्टेडियम में खेला गया था। भारत और पाक का फाइनल मुकाबला देखने के लिए दोनों ही टीमों के फैंस मैदान में खचाखच भरे हुए थे। वहीं, फाइनल में पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
We are the champions. pic.twitter.com/U36sygAxtw
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 13, 2024
पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली, जिसके दम पर पाकिस्तान फाइनल में एक सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई थी।
157 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अंबाति रायुडू की शानदार अर्धशतकीय पारी और युसूफ पठान की 16 गेंदों पर 30 रन की धुंआधार पारी के दमपर भारत ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत लिया।
ये भी पढ़ें- Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे; जाते समय किया ऐसा इशारा
ये भी पढ़ें- Israeli Attack On Gaza: IDF ने गाजा पर की जबरदस्त एयरस्ट्राइक, 71 लोगों की मौत, 290 से ज्यादा घायल, सब तरफ तबाही