Advertisment

इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों से आग, संबद्ध जोखिम से बचाव के लिये मानक पॉलिसी पेश करने को कहा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों से एक अप्रैल से अनिवार्य रूप से आग और संबद्ध खतरों के जोखिम को कवर करने वाले तीन मानक उत्पाद पेश करने को कहा है।

Advertisment

नियामक ने कहा कि मानक आग और विशेष जोखिम (एसएफएसपी) पॉलिसी तीन मानक उत्पाद... भारत गृह रक्षा, भारत सुक्ष्म उद्योग सुरक्षा और भारत लघु उद्योग सुरक्षा... द्वारा प्रतिस्थापित किये जाएंगे।

भारत गृह रक्षा मकान और घर की सामग्री से संबद्ध है, जबकि भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा उपक्रमों के लिये है। इसमें जोखिम का कुल मूल्य पांच करोड़ रुपये तक होगा।

इरडा ने कहा कि तीसरा उत्पाद, भारत लघु उद्यम सुरक्षा उपक्रमों के लिये होगा। इसमें जोखिम का कुल मूल्य 5 करोड़ रुपये से अधिक और 50 करोड़ रुपये तक होगा।

Advertisment

नियामक के अनुसार, ‘‘उत्पाद को पॉलिसीधारक को ध्यान में रखकर अनुकूल विशेषताओं के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इसे आम लोगों की सुविधा के लिये आसान भाषा में लिखा गया है।

भारत गृह रक्षा पॉलिसी के तहत आग, प्राकृतिक आपदा, दंगा, हड़ताल, गलत इरादे से नुकसान, आतंकवादी कार्रवाई जैसे जोखिम को कवर किया जाएगा।

भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा और भारत लघु उद्यम सुरक्षा पॉलिसी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के वित्तीय संरक्षण के लिये उपयोगी है।

Advertisment

भाषा

रमण सुमन

सुमन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें