IRCTC Kedarnath-Badrinath Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) अब बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा भी करवाई जाएगी। IRCTC की यह यात्रा 20 जून से शुरू होकर 02 जुलाई तक चलेगी। IRCTC के इस पैकेज में यात्रियों को हेलीकॉप्टर की भी सुविधा दी जाएगी।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- IRCTC Kedarnath-Badrinath Tour Package
डेस्टिनेशन कवर- ऋषिकेश, रुद्र प्रयाग, गुप्तकाशी, केदारनाथ (कन्फर्म हेली टिकट के साथ), जोशीमठ, बद्रीनाथ
टूर की अवधि- 7 दिन/ 6 रात
मील प्लान- शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन और हेलिकाप्टर
प्रस्थान की तारीख- 20 जून -2 जुलाई 2024
ग्वालियर व आगरा स्टेशन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में दो तरह का किराया तय किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड किराया 58,946 रुपये व डीलक्स किराया 62,353 रुपये है। यात्रियों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए ग्वालियर व आगरा स्टेशन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी।
जबकि स्थानीय यात्रा बस के जरिए होगी। यात्रियों को छह रात में रुकने की व्यवस्था ऋषिकेश, रुद्र प्रयाग और जोशीमठ में दिया जाएगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, ट्रेन में सुरक्षा गार्ड की भी सुविधा मिलेगी। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।