/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DABRACricket.webp)
IRCTC Server Down: रेलवे ई-टिकटिंग सर्विस IRCTC की वेबसाइट और ऐप आज सुबह सेे ही ठप हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप हुई। IRCTC की वेबसाइट पर बार-बार रिफ्रेश करने के बाद भी ‘फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी।’ का मैसेज दिखाई दे रहा है।
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की आउटेज की शिकायत
आउटेज को लेकर IRCTC के कई यूजर्स ने (IRCTC Server Down) सोशल मीडिया पर शिकायतें की हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी वेबसाइट के आउटेज की पुष्टि की है।
इसके अलावा IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद एक्स पर TATKAL और IRCTC दोनों कीवर्ड खूब ट्रेंड कर रहे हैं। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं है?
https://twitter.com/Xbharatvarsh/status/1865979604902854780
https://twitter.com/KRSankrit/status/1865982117819359658
बुकिंग हो गई चालू
हालांकि अभी वेबसाइट पर बुकिंग चालू हो गई है लेकिन साइट अभी भी बहुत स्लो चल रही है। लेकिन, रेलवे वेबसाइट सोमवार 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे के पहले से ही डाउन थी और साइट पर जाने पर मेंटेनेंस का ही मैसेज मिल रहा था।
रेलवे या IRCTC की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है कि आखिर वेबसाइट डाउन क्यों है। सुबह 10-11 बजे के बीच तत्काल टिकट की बुकिंग होती है। ऐसे में IRCTC के ऐप और मोबाइल दोनों में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स ऐप भी ओपन नहीं कर पा रहे थे।
IRCTC की वेबसाइट अगले एक घंटे के लिए ठप, नहीं हो पा रही रेल टिकटों की बुकिंग#IRCTC#websitedown#booking#train#Tickets#Passengerspic.twitter.com/vpv2mtW0eH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 9, 2024
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें