Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर में बिताएं अपनी गर्मियों की छुट्टियां, IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज करें बुक

IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए Kashmir Tour Package पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है.

author-image
Manya Jain
IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर में बिताएं अपनी गर्मियों की छुट्टियां, IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज करें बुक

IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए Kashmir Tour Package पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी.

Advertisment

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा flight के जरिए होगी.  टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये रखी गई है. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है.

इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं. IRCTC के टूर पैकेजों की खासियत होती है कि इनमें टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है. आइए IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1788813945467216206

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- VENICE OF THE EAST KASHMIR

प्रस्थान करने की तारीख –

डेस्टिनेशन कवर-

कितने दिन का होगा टूर – 5 रातें/ 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

क्लास- डीलक्स

किराया – ₹44,950/- per person*

    पैकेज में शामिल है ये 

जयपुर से श्रीनगर और वापस जयपुर तक उड़ान का किराया (इकोनॉमी क्लास) ।

भोजन योजना एमएपी (नाश्ता + रात का खाना) यानी, 05 नाश्ता और 05 रात का खाना, डीलक्स होटल में स्टे।

Advertisment

स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए नॉन ऐसी व्हीकल (टेम्पो ट्रैवलर या साझा आधार पर समान)। वाहन उपलब्ध नहीं होगा, यह केवल यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अतिथि के लिए उपलब्ध होगा (बिंदु से बिंदु के आधार पर)।

सभी परमिट शुल्क और होटल कर (यात्रा कार्यक्रम के अनुसार)।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें