IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए Kashmir Tour Package पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी.
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा flight के जरिए होगी. टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये रखी गई है. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है.
इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं. IRCTC के टूर पैकेजों की खासियत होती है कि इनमें टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है. आइए IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
You don't know what you're missing if you haven't been on a shikara ride over Dal Lake. Explore the region's beauty on the Venice Of The East #Kashmir Tour Package Ex #Jaipur (NJA14) starting on 10.06.2024.
Book now on https://t.co/kyL4bd4ajU#DekhoApnaDesh #Travel #tour… pic.twitter.com/jccGwpA69H
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 10, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- VENICE OF THE EAST KASHMIR
प्रस्थान करने की तारीख –
डेस्टिनेशन कवर-
कितने दिन का होगा टूर – 5 रातें/ 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- डीलक्स
किराया – ₹44,950/- per person*
पैकेज में शामिल है ये
जयपुर से श्रीनगर और वापस जयपुर तक उड़ान का किराया (इकोनॉमी क्लास) ।
भोजन योजना एमएपी (नाश्ता + रात का खाना) यानी, 05 नाश्ता और 05 रात का खाना, डीलक्स होटल में स्टे।
स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए नॉन ऐसी व्हीकल (टेम्पो ट्रैवलर या साझा आधार पर समान)। वाहन उपलब्ध नहीं होगा, यह केवल यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अतिथि के लिए उपलब्ध होगा (बिंदु से बिंदु के आधार पर)।
सभी परमिट शुल्क और होटल कर (यात्रा कार्यक्रम के अनुसार)।