IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए Kashmir Tour Package पेश किया है। इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा flight के जरिए होगी। टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 47,700 रुपये रखी गई है। गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है।
🏔️ Embark on a journey to #Kashmir, the paradise on earth!
Explore the mesmerizing beauty of #Srinagar, Sonamarg, Pahalgam, and Gulmarg on our 5N/6D #adventure.
Departing from #Ahmedabad on 05th June 2024, experience the magic of Kashmir starting from just ₹47700/- per… pic.twitter.com/JJS2CKTI2u
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 25, 2024
इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं। IRCTC के टूर पैकेजों की खासियत होती है कि इनमें टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है।
IRCTC पर्यटन और धार्मिक टूर पैकेज पेश करता है। आइए IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- देखो अपना देश
प्रस्थान करने की तारीख – 5 जून 2024
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
किराया – ₹47700/- per person*
हाउसबोट में भी रुकने की मिलेगी फैसिलिटी
इस पैकेज में आपको होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आपको एक रात के लिए हाउसबोट में भी रुकने की facility इस पैकेज में मिल रही है।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 54800 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 49,300 रुपये देना होगा।
इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 47,700 रुपये देना होगा। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के साथ किराया 37,800 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बिना बेड किराया 34,600 रुपये देना होगा। 2 से 5 साल के बच्चों का किराया 28,100 रुपये देना होगा।