Advertisment

IRCTC VIKALP Scheme: त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

IRCTC VIKALP Scheme: नवंबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। इस महीने दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे है।

author-image
Bansal news
IRCTC VIKALP Scheme: त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

IRCTC VIKALP Scheme: नवंबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। इस महीने दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे है। अब त्योहार है तो घर जाना भी बनता है, लेकिन रेल टिकट की मारामारी त्योहारी सीजन बढ़ जाती है।

Advertisment

त्योहारी सीजन में टिकट की मारामारी

हालांकि, रेलवे इसके लिए हर साल कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है। लेकिन क्या हो अगर आपको ट्रेन में कंफर्म बर्थ न मिले? ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Indian Railways अपने पैसेंजर्स को इन्ही परेशानियों से बचाने के लिए VIKALP का ऑप्शन लेकर आई है। ये एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

आइए जानते ये फीचर कैसे काम करता है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं। 

जानिए क्या है VIKALP Scheme

रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 2015 में ही एक नई स्कीम शुरू की थी, जिसका नाम IRCTC VIKALP Scheme रखा गया। इस स्कीम के तहत यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान यदि कन्फर्म टिकट न मिलने पर दूसरी ट्रेनों का विकल्प भी चुन सकते है।

Advertisment

ऐसा करने से यात्री को कन्फर्म टिकट के चांस बढ़ जाते है। इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है।

VIKALP स्कीम कैसे करें इस्तेमाल

IRCTC के विकल्प स्कीम को इस्तेमाल करने के लिए आईआरसीटीसी(IRCTC) की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप अपनी ट्रेन में सीटों की अवेलबिलिटी(Availability) का स्टेटस चेक कर लें। अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और टिकट वेटिंग लिस्ट में मिल रहा है, तो आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान VIKALP को सेलेक्ट कर लें।

इसके बाद IRCTC आपसे आपकी पसंद की दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है, जिसमें यात्री 7 ट्रेनों को सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए तो आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं।

Advertisment

इसके बाद भारतीय रेलवे आपको आपके चुने अन्य ट्रेनों में आपके लिए कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें:

Diwali Special Recipe:  दिवाली की तैयारियों में बिजी हैं, तो झटपट से बनाएं दही वड़ा, ये रही बनाने की विधि

Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

Advertisment

Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व

Diwali Health Tips: दिवाली के दौरान अगर रहना है फिट एंड फाइन, तो रखें इन 4 बातों का विशेष ध्यान

UPPSC RO-ARO Recruitment: यूपी में इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आई सामने, जल्द करें आवेदन

IRCTC VIKALP Scheme, IRCTC, VIKALP Scheme, festive season Train tickets, Train tickets, festive season, Indian Railways, Railways,आईआरसीटीसी विकल्प योजना, आईआरसीटीसी, विकल्प योजना, त्योहारी सीजन ट्रेन टिकट, ट्रेन टिकट, त्योहारी सीजन, भारतीय रेलवे, रेलवे

Indian Railways IRCTC railways Festive Season train tickets festive season Train tickets IRCTC VIKALP Scheme VIKALP Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें