Advertisment

IRCTC लेकर आया सस्ता उत्तराखंड टूर पैकेज: सर्दियों में देवभूमी उत्तराखंड की वादियों की करें सैर

IRCTC Uttarakhand Tour Packages: IRCTC लेकर आया सस्ता उत्तराखंड टूर पैकेज, सर्दियों में उत्तराखंड की वादियों का मजा उठाएं

author-image
Ashi sharma
IRCTC लेकर आया सस्ता उत्तराखंड टूर पैकेज: सर्दियों में देवभूमी उत्तराखंड की वादियों की करें सैर

IRCTC Uttarakhand Tour Packages: देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड कुछ प्राचीन मंदिरों, योग विद्यालयों और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। रहस्य और पौराणिक कथाओं (IRCTC Uttarakhand Tour Packages) की यह हिमालय भूमि लंबे समय से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती रही है।

Advertisment

अगर आप भी उत्तराखंड घूमना चाहते हैं तो ये आपके (IRCTC Uttarakhand Tour Packages) लिए एक बेहतरीन मौका है। दरअसल IRCTC आपके लिए लेकर आया है एक दम सस्ता उत्तराखंड टूर पैकेज।

यहा क्लिक करें:

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZUBG14

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Uttarakhand Tour Packages) 

  • पैकेज का नाम– Dev Bhoomi UttarakhandYatra by Bharat Gaurav ManaskhandExpress
  • Advertisment
  • कितने दिन का होगा टूर – 11 दिन/10 रात
  • ट्रेवल मोड– ट्रेन (3rd AC)
  • प्रस्थान करने की तारीख– 03.दिसंबर.2024
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.
  • IRCTC उत्तराखंड Tour Package
  • कितना लगेगा किराया 

    अगर बात किराये की करें तो अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज लेते हैं तो आपका किराया 30,925 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप डीलक्स पैकेज लेते हैं तो आपको 38,535 रुपए देने होंगे।

    वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हैं तो स्टैंडर्ड पैकेज का किराया 30,925 रुपये होगा वहीं बच्चे के साथ डीलक्स टूर पैकेज का किराया 38,535 होगा।

    मिलेगी ये सुविधा

    • भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा एसी क्लास में ट्रेन यात्रा।
    • टनकपुर (1 रात) - चंपावत/लोहाघाट (1 रात) - चौकोरी (1 रात) - अल्मोड़ा (1 रात) - नैनीताल - भीमताल (2 रात) में 06 रात ठहरने की सुविधा दी जाएगी। (IRCTC Uttarakhand Tour Packages)
    • उपलब्ध होम स्टे/गेस्ट हाउस/बजट होटल में ठहरने की सुविधा। केवल ट्विन शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग का विकल्प है।
    • ट्रेन में भोजन यानी सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी)
    • ऑफ बोर्ड नाश्ता और रात का खाना होटल या होमस्टे में जहाँ यात्री ठहरे हैं और दोपहर का भोजन रास्ते में होगा।
    • घाट रोड को छोड़कर स्टैंडर्ड पैकेज में नॉन-एसी बसों और डीलक्स पैकेज में एसी ट्रांसपोर्ट द्वारा सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
    • स्थानीय टूर एस्कॉर्ट्स।
    • यात्रियों के लिए यात्रा बीमा।
    • आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे टूर में यात्रा करेंगे।
    • ट्रेन में सुरक्षा।
    • सभी सरकारी लागू कर।
    Advertisment

    पैकेज में क्या नहीं मिलेगा

    • भोजन पहले से तय है और मेनू का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
    • किसी भी कमरे की सेवा के लिए शुल्क देना होगा।
    • यात्रा कार्यक्रम में शामिल न होने वाली कोई भी अन्य सैर-सपाटा।
    • ड्राइवर, वेटर, गाइड, प्रतिनिधि, ईंधन अधिभार आदि को सभी प्रकार की टिप।
    • व्यक्तिगत प्रकृति के कोई भी खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, मिनरल वाटर, भोजन और पेय जो हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले नियमित मेनू में शामिल नहीं हैं। (IRCTC Uttarakhand Tour Packages)
    • बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि के लिए शुल्क।
    • शामिल न होने वाली कोई भी चीज़।

    कवर किए गए स्थान (IRCTC Uttarakhand Tour Packages) 

    • टनकपुर - पूर्णागिरि, शाम की आरती और शारदा नदी घाट पर भजन।
    • चंपावत/लोहाघाट- बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम।
    • हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर जागेश्वर धाम गोलू देवता - चितई नंदा देवी, कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर।
    • कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर नानकमत्ता गुरुद्वारा नैनीताल - नैना देवी।

    यह भी पढ़ें- IRCTC Chennai Tour Package: आईआरसीटीसी एक बार फिर लाया चेन्नई का सस्ता टूर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं, आज ही करें बुक

    Advertisment
    india haridwar nature himachal Uttarakhand dehradun Rishikesh uttrakhand Nainital kedarnath almora himalayas mountains Pithoragarh Uttarkashi Uttarakhandtourism uttarakhand travel pahadi uttarakhand traveller uttarakhand diaries dev bhoomi trekking
    Advertisment
    WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें