/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/irctc-goa-trip-offer.jpg)
IRCTC Travel Offer 2024: साल ख़त्म होने में बस दो महीने बचें हैं। ऐसे में कई लोग अपने नए साल के ट्रिप का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। आज के दौर में ख़ास तौर पर युवाओं को सोलो ट्रिप या अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जातें हैं।
गोवा हमेशा से ही युवाओं के लिए सोलो या पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने की पहली पसंद है। बता दें गोवा बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग ट्रिप, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फेमस है।
[caption id="attachment_268534" align="alignnone" width="988"]
New Year Goa Trip[/caption]
यहाँ युवा अपने फ्रेंड्स और अपने पार्टनर्स के साथ एन्जॉय करने और बीचेस का शानदार नजारा देखना पसंद करते हैं। ख़ास तौर से गोवा में क्रिसमस और नए साल का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
जिस वजह से ही यहाँ केवल भारत ही नहीं विदेशों से पर्यटकों का आना जाना होता है। वैसे तो सभी के मन में गोवा घूमने को लेकर उत्साह होता है। लेकिन कहीं न कहीं बजट की दिक्कत के कारण गोवा ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है।
[caption id="attachment_268528" align="alignnone" width="992"]
IRCTC travel offer 2024[/caption]
IRCTC ऑफर कर रही बजट फ्रेंडली गोवा ट्रिप
गोवा ट्रिप के लिए बजट की कमी झेलने वालों के लिए आईआरसीटीसी शानदार ऑफर लाया है। इस ऑफर में आप कम बजट में गोवा ट्रिप को कंप्लीट कर सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स
बता दें आईआरसीटीसी ने इस टूर को "न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा" दिया है। इस ऑफर की शुरुआत आगामी वर्ष में जनवरी की 22 तारीख से होगी। आपको इस ऑफर में गोवा घूमने के लिए 5 रात 6 दिन का समय मिलेगा।
[caption id="attachment_268530" align="alignnone" width="996"]
Goa trip offer[/caption]
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को अलग-अलग ग्रुप में बांटा है। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस ट्रिप के लिए सिंगल पर्सन को 47210 रुपये, डबल पर्सन को 36690 रूपए,ट्रिपल को 36070 रूपए का खर्च देना होगा।
साथ ही इस ऑफर में 5 से 11 साल के बच्चों का 35150 और 2 से 4 साल के बच्चों का 34530 रुपये चार्ज लगेगा। इस ट्रिप के लिए फ्लाइट गुवाहाटी से गोवा जाएगी। इसमें आपको इकोनॉमी सीट प्रदान की जाएगी।
गोवा के ये डेस्टिनेशन ट्रिप में हैं शामिल
इस फ्लाइट के जरिए आपको 5 रात 6 दिन के समय में स्टे और फ़ूड के साथ आपको गोवा में बागा बीच,अगुआडा फोर्ट,मंगेशी मंदिर, गोवा के चर्च साथ ही दूधसागर झरना दिखाया जायेगा। जिसके बाद 5वें दिन आपको कुछ साइट्स विजिट के बाद वापसी करनी होगी।
[caption id="attachment_268532" align="alignnone" width="991"]
IRCTC travel offer 2024[/caption]
Goa trip offer, IRCTC Travel offer, IRCTC ट्रेवल ऑफर 2024, IRCTC travel offer 2024, New year trip, IRCTC Package
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें