Advertisment

IRCTC : रेल यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट

IRCTC : रेल यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट irctc-travel-is-now-easier-for-rail-passengers-can-buy-train-tickets-by-scanning-qr-code-pd

author-image
Preeti Dwivedi
IRCTC : रेल यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट

नई दिल्ली। अगर आप भी अपना ज्यादातर सफर रेल से करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिए अब यात्री क्यूआर कोड और upi पेमेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद पाएंगे। पर आपको बता दें ये यह सुविधा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगे स्टेशनों पर ही मिलेगी।

Advertisment

इस तरह की होती है मशीन 

आपको बता दें ये मशीन एटीएम की तरह होती है। ग्राहक अभी तक लोकल और प्लेटफॉर्म टिकट निकाल पाते थे। लेकिन अब इसकी मदद से लंबी दूरी की यात्रा के लिए टिकट भी ले सकेंगे। इसके लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railway) द्वारा सुधार किया जा रहा है।

रेलवे ने दी जानकारी —
इस नई सुविधा के बार में www.irctchelp.in द्वारा जानकारी दी गई है। जिनके मुताबिक अब ATVM की सहायता से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ यात्रा के लिए टिकट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए आपको इस QR कोड को स्कैन करना होगा। इतना ही नहीं upi के जरिए इसकी पेमेंट की जा सकेगी। आपको बता दें बढ़ती आनलाइन सर्विसेस को देखते हुए और डिजि​टल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने ये नई सर्विस शुरू की है।

ऐसे मिल सकता है टिकट —
इस मशीन द्वारा टिकट बुक करने के लिए आपको मशीन पर QR कोड फ्लैश होता नजर आएगा। जिसके बाद इसे स्कैन करना होगा। इसके लिए किसी भी यूपीआई ऐप की सहायता ट्रेन टिकट का पैसा चुकाया जा सकेगा।

Advertisment

ऐसे होगा पेमेंट —

रेलवे पहले लोगों को स्मार्टकार्ड जारी करता था। जिसे ATVM में इस्तेमाल कर टिकट या पास खरीदा जाता था। लेकिन अब नई सर्विस में यात्री यूपीआई ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। ऐसा नहीं है कि नई सर्विस के आने से पहले की सेवा बंद होगी। स्मार्टकार्ड के जरिए यात्री पहले के जैसे ही टिकट खरीद सकेंगे। जिस तरह यात्री स्मार्ट कार्ड के लिए पेमेंट डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने upi प्लेटफॉर्म को कार्ड से जोड़ कर भी पेमेंट कर पाएंगे।

डिजिटल पेमेंट अभियान को बढ़ावा देना है —
दक्षिण रेलवे ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की सुविधा शुरू की थी। इसी को आगे बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब इस नई सुविधा में QR कोड को स्कैन कर अब यात्री लोकल, प्लेटफॉर्म और पैसेंजर टिकट भी खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा सीजन पास को भी रिन्यू कराया जा सकता है। दक्षिण रेलवे के चेन्नई स्टेशन पर कई ATVM मशीन मौजूद हैं।

Indian Railways IRCTC railways Indian railway ticket booking indian railways ticket booking railway ticket booking bansal railway news Train Ticket booking #irctc ticket booking IRCTC Latest News QR Code IRCTC news irctc train booking irctc share price irctc share irctc share analysis irctc share fundamental analysis irctc share future irctc share latest news irctc share news irctc share news today irctc share price target irctc share price today irctc share split irctc share target irctc stock irctc stock analysis irctc stock news irctc news today train ticket booking online unreserved ticket booking online irctc train ticket booking IRCTC Website india railways Indian Railways introduces QR code for tickets indian railways qr code tickets IRCTC revamped website irctc share after 5 years irctc share bonus news irctc share dividend irctc share result date irctc ticket booking online irctc.co.in local train ticket booking local train ticket booking through mobile metro railway ticket booking mobile online ticket booking for hyd metro online train ticket booking qr for scan ticket ticket booking from QR Code Scan uts local train ticket booking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें