IRCTC Trains: सेंट्रल रेलवे ने यूपी-बिहार से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए कई सारी स्पेशल ट्रेनों की सर्विस का विस्तार जून, 2024 तक कर दिया है.
इससे पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिल जाएगी और ट्रेनों में भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. यहां देखिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
सेंट्रल रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेन
दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (IRCTC)
Train Number 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक चलेगी.
Train Number 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 03.07.2024 तक चलेगी.
लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (IRCTC)
Train Number 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.–प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 29 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (IRCTC)
Train Number 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते)– गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (IRCTC)
Train Number 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)– गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल (IRCTC)
Train Number 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (दिनांक 02.05.2024 को छोड़कर) तक चलेगी.