IRCTC Sikkim Tour: सिक्किम का गंगटोक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहां हर साल हजारों सैलानी आते हैं। यहां हम आपको इसी जगह से जुड़े आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर(IRCTC Tour) के बारे में बता रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में जाना जाता है।
अगर आप नवंबर में सिक्किम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी(IRCTC Tour) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
20 नवंबर से होंगी टूर की शुरुआत
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(IRCTC Tour) ने इस पैकेज का नाम North Sikkim Delight रखा है। इस एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत 20 नवंबर, 2023 से होगी। यह पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रात का है। इस पैकेज में आप सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी जाएंगे। इसके बाद यहां से गंगटोक पहुंच कर आपके टूर की शुरुआत होगी।
इन जगहों को किया गया शामिल
इस पैकेज में आपको गंगटोक के अलावा Lachen, Gurudongar Lake, Lachung और Yumthang Valley जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको हर जगह होटल में रुकने की फैसिलिटी मिलेगी। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी। सभी को IRCTC मैनेजर की सुविधा भी मिलेगी।
इतना देना होगा किराया
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 41,800 रुपये, दो लोगों को 31,500 रुपये और तीन लोगों को 30,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत
PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप
IRCTC Tour, IRCTC Sikkim Tour, Sikkim Tour, RCTC Sikkim package, Travel News, Cheap Yatra, आईआरसीटीसी टूर, आईआरसीटीसी सिक्किम टूर, सिक्किम टूर, आरसीटीसी सिक्किम पैकेज, यात्रा समाचार, सस्ती यात्रा