Advertisment

IRCTC का धार्मिक टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, EMI पर ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Jyotirlinga Darshan: IRCTC आए दिन अपने यात्रियों के लिए शानदार पैकेज लाता रहता है। चलिए जान लेते है इस पैकेज में क्या-क्या शामिल है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC का धार्मिक टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, EMI पर ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Jyotirlinga Darshan: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC आए दिन अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज (amazing tour packages) लाता रहता है। इसमें वेकेशन प्लेस (Vacation Place) से लेकर धार्मिक स्थल शामिल होते हैं।

Advertisment

इसी कड़ी में अब IRCTC इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के साथ 7 ज्योतिर्लिंग (7 Jyotirlinga) के दर्शन कराए जाएंगे जिसकी शुरुआत 22 मई को ऋषिकेश से की जाएगी।

ये पैकेज 11 रात और 12 दिन का रहेगा जिसमें महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) से लेकर घृष्णेश्वर के बीच 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। चलिए जान लेते है इस पैकेज में क्या-क्या शामिल है।

ये होंगी डेस्टिनेशन

उज्जैन: महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

वडोदरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ज्योतिर्लिंग

द्वारिका: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

औरंगाबाद: ग्रिशनेश्वर ज्योतिर्लिंग

इतने पैसे में हो सकती है यात्रा

IRCTC के प्लान के मुताबिक जो ट्रेन इस यात्रा में जाएगी उसमें कुल 767 सीटें हैं। इसमें sleeper class में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को 22,150 रुपये देना होगा।

Advertisment

वहीं थर्ड एसी (3 rd AC) में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को 36,700 रुपये देना होगा और सेकंड एसी (2nd AC) में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 48,600 रुपये देना होगा।

यह यात्रा आसान किस्तों (Easy EMI Travel) पर भी की जा सकती है। केवल 1074 प्रतिमाह की EMI के भुगतान पर यह पैकेज यात्रियों को मिल सकता है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC ) के मुताबिक इस यात्रा को करने के पैकेज की बुकिंग IRCTC कार्यालय से की जा सकती है।

Advertisment

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री IRCTC की Website irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

जानें टूर पैकेज की और डिटेल्स

इस पैकेज की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रियों को इस धार्मिक पर्यटन के लिए IRCTC की official website पर जाकर बुकिंग करानी होगी जिसका लिंक www.irctctourism.com है।

22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन चलेगी और 12 दिन का ये पूरा रेल पर्यटन पैकेज है। इस पैकेज में Sleeper से सफर करने वालों को 22 हजार रुपये का खर्च करना होगा जबकि AC Coach वालों को ये सफर करने के लिए 36 हजार और 48 हजार रुपये देने होंगे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें