Advertisment

IRCTC Tour Packages: मात्र 873 में जगन्नाथ, गंगासागर, काशी विश्वनाथ और रामलला के करें दर्शन, सफर में खाने की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Tour Packages

IRCTC Tour Packages

IRCTC Tour Packages: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (IRCTC) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा.

Advertisment

IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, 9 रात और 10 दिन के टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज है.

इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है.

Advertisment

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train

डेस्टिनेशन कवर- वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या

टूर की अवधि-  नौ रात और दस दिन

मील प्लान- सफर में शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 14 सितंबर 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आगरा कैंट स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, उरई स्टेशन, कानपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, अयोध्या कैंट, वाराणसी से यात्री सवार हो सकेंगे.

बुकिंग के लिए कहां करें संपर्क

लखनऊ-8708785824/9506890926/8287930913

कानपुर-8595924298/8287930926

आगरा-8595924325/9766155822/8287930916

ग्वालियर-8595924299

झांसी-8595924291/8595924300

मथुरा-8171606123

वाराणसी - 8595924274/8287930937

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इकोनामी क्लास (स्लीपर क्लास)

स्लीपर क्लास में एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 18000 रुपये है. प्रति बच्चा पांच से 11 साल तक का पैकेज 16850 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

Advertisment

स्टैंडर्ड क्लास

3 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 29650 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 28350 रुपये है. इसमें 3 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी.

कम्फर्ट क्लास

2 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 38350 रुपये हैं. प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 37300 रुपये है.

इसमें 2 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इस पैकेज में यात्रा करने वालों को एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी.

Advertisment

महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ले सकते हैं.

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti 2024: इस राज्य में आई सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Mahindra Thar Rox: इंतजार हुआ खत्‍म,  महिंद्रा ने किया धमाका! बेहद कम कीमत में लॉन्च की 5 दरवाजों वाली थार, जानें फीचर्स

irctc tour packages
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें