/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-48.webp)
IRCTC Jyotirling Tour 2025 : सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) एक शानदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप सावन के महीने में 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सपना देख रहे हैं, तो अब वह साकार हो सकता है। कैसे? आइए जानते हैं।
IRCTC 30 जून से 11 जुलाई 2025 तक भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 12 दिन और 11 रात का धार्मिक टूर लेकर आया है। जिसमें देश के 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ भक्तों को सुविधा और आध्यात्मिक अनुभव का बेहतरीन अवसर देती है।
यात्रा कहां-कहां कराएगी?
इस विशेष ट्रेन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को जिन स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे, वे हैं:
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग – उज्जैन (मध्य प्रदेश)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/500-varashha-sa-bha-athhaka-samaya-taka-eka-kae-ma-rakha-tha-jayataralga_1665480809-300x169.webp)
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/omkareshwar_jyotirlinga_-300x225.webp)
द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरात
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/17_02_2023-nageshwar-jyotirlinga_23332195-300x169.webp)
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग – गुजरात
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/somnath-joytrilinga-300x188.webp)
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और पंचवटी, कालाराम मंदिर – नासिक, महाराष्ट्र
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/त्र्यंबकेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-दर्शन-और-पूजा-का-समय-Trimbakeshwar-Jyotirlinga-Temple-Darshan-and-Puja-Timings-300x180.webp)
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bheemshankar_jyotirlinga-300x169.webp)
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग – औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ghushmeshwar-jyotirlinga-300x188.webp)
इसके अलावा कई प्रमुख स्थानीय मंदिरों और तीर्थ स्थलों के दर्शन भी पैकेज में शामिल हैं।
ट्रेन कहां से चलेगी और किन स्टेशनों पर रुकेगी?
यह विशेष ट्रेन गोरखपुर से चलेगी और निम्न स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे:
गोरखपुर जंक्शन
मनकापुर जंक्शन
अयोध्या कैंट
सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
प्रयागराज संगम
रायबरेली
लखनऊ
कानपुर
उरई
झांसी
ललितपुर
पैकेज कैटेगरीज और किराया विवरण
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा और बजट के अनुसार तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किए हैं:
Comfort Category (₹53,260 प्रति व्यक्ति)
डीलक्स एसी होटल में ठहराव
वॉश एंड चेंज सुविधा
सभी भोजन (ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर) – शाकाहारी
एसी बसों से लोकल साइटसीइंग
Standard Category (₹40,000 प्रति व्यक्ति)
बजट एसी होटल में ठहराव
वॉश एंड चेंज
शाकाहारी भोजन
नॉन एसी बसों से लोकल साइटसीइंग
Sleeper Category (₹23,500 प्रति व्यक्ति)
नॉन एसी बजट होटल में शेयरिंग बेसिस पर ठहराव
वॉश एंड चेंज सुविधा
सभी भोजन शाकाहारी
नॉन एसी बसों द्वारा लोकल यात्रा
EMI विकल्प और बुकिंग जानकारी
इस यात्रा को ₹826 प्रति माह की ईएमआई पर भी बुक किया जा सकता है, ताकि हर वर्ग के श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।
यह पैकेज LTC (Leave Travel Concession) के तहत भी वैध है।
बुकिंग के लिए:
IRCTC का गोपनीय कार्यालय - पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ
या वेबसाइट: www.irctctourism.com
ये भी पढ़ें : Monsoon 2025: फ्रिज में रखा आटा हो जाता है कड़क और काला? ऐसे करें स्टोर, रहेगा ताजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें