Advertisment

आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन: भोपाल से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी गाड़ी, पैकेज में ये सुविधाएं शामिल

IRCTC Tour Packages 2024: इस विशेष यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल शामिल है।

author-image
Rahul Sharma
IRCTC-Tour-Packages-2024

IRCTC Tour Packages 2024: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन "दक्षिण दर्शन यात्रा" का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर 2024 को इंदौर से रवाना होगी।

Advertisment

यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, एवं नागपुर स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रियों को सवार करने का अवसर देगी। 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

पैकेज में ये सुविधाएं शामिल

आईआरसीटीसी की यह सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्ता-युक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सेवाओं के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: NTA ने JEE मेन 2025 के लिए जारी किए दिशानिर्देश: इन उम्मीदवारों को मिलेगा 1 घंटा अधिक समय

Advertisment

18 हजार से 39 हजार तक किराया

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में श्रेणियों के हिसाब से प्रति यात्री अलग अलग किराया निर्धारित किया गया है। एकोनॉमी यानी स्लीपर रिजर्वेशन कराने पर प्रति यात्री 18 हजार रुपये किराया देना होगा।

स्टैंडर्ड यानी थर्ड एसी का रिजर्वेशन कराने पर किराया प्रति यात्री 29 हजार 500 रुपये तक होगा। इसी तरह कंफर्ट यानी सेकंड क्लास एसी में रिजर्वेशन कराने पर प्रति यात्री 39 हजार रुपये किराया देना होगा।

ये भी पढ़ें: Jio 4जी फोन पर शानदार ऑफर: 699 रुपये में घर ले आएं ‘जियोभारत’ छोटे रिचार्ज पर पाएं अनलिमिटेड फ्री कॉल

Advertisment

ऐसे करें बुकिंग

इस यात्रा की बुकिंग के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट के माध्यम से करा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर, एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन: कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के लिये भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Advertisment
bharat gaurav tourist train 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन Irctc Tour Packages 2024 Dakshin Darshan Yatra दक्षिण दर्शन यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें