Advertisment

IRCTC Tour Package: मात्र 8 हजार रुपए में रेलवे IRCTC दे रहा 3 दिन गुजरात घूमने का मौका

अगले दिन नाश्ते के बाद, चेक-आउट करें और फिर शाम को साबरमती आश्रम, कांकरिया झील और अक्षरधाम...आपकी यात्रा मंगलमय हो...खबर शेयर करना न भूलें...

author-image
Bansal News
IRCTC Tour Package: मात्र 8 हजार रुपए में रेलवे IRCTC दे रहा 3 दिन गुजरात घूमने का मौका

Indian Railways:अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक और ट्रिप (IRCTC Tour Package) लेकर आया है।और खास बात ये है कि,आप अगर 3 दिन की छोटी ट्रिप बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छी खबर है। रेलवे की इस ट्रिप में आपको अहमदाबाद और इसके आसपास की जगह घूमने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इस पैकेज में आपको अंबाजी के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा। IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।

Advertisment

why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी

IRCTC ने दी जानकारी
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अंबाजी मंदिर भारत का एक प्रमुख शक्ति पीठ है। इसके अलावा आप दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लक्ष्मी विलास पैलेस की यात्रा समेत कई खास जगह घूमने का मजा ले सकते हैं। इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ 8790 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

Advertisment

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-IRCTC Tour Package

पैकेज का नाम - अहमदाबाद के साथ केवड़िया यात्रा - अंबाजी दर्शन वडोदरा (Kevadia Tour With Ahmedabad - Ambaji Darshan Ex Vadodara)

कितने दिन का होगा पैकेज - 2 रात/3 दिन

प्रस्थान का दिन - प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार

रहने के लिए - 2 दिन अहमदाबाद होटल में रुकने की व्यवस्था होगी

मील - ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा

कैसी होगी 3 दिन की यात्रा-

पहला दिन: वडोदरा रेलवे स्टेशन से पिकअप होगा और फिर लक्ष्मी विलास पैलेस और बड़ौदा संग्रहालय जैसे दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके बाद में लंच करने को मिलेगा। लंच के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमाया जाएगा और रात तक अहमदाबाद होटल में पहुंचना होगा।

दूसरा दिन: अगले दिन सुबह को नाश्ते के बाद अंबाजी मंदिर के दर्शन के निकलना है और रात में अहमदाबाद होटल में रुकना होगा।

Advertisment

तीसरा दिन: अगले दिन नाश्ते के बाद, चेक-आउट करें और फिर शाम को साबरमती आश्रम, कांकरिया झील और अक्षरधाम मंदिर जाएं और लाइट एंड म्यूजिक शो के लिए बाद में देर रात वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जाएं।

कितना होगा किराया?
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो डबल शेयरिंग के लिए आपको 8890 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा ट्रिपल शेयरिंग के लिए 8590 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, चाइल्ड विद बेड की बात की जाए तो 7390 रुपये प्रति बच्चा जाएगा और अगर आप चाइल्ड विदआउट बेड की बुकिंग कराते हैं तो आपको 6690 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।

Multiple Accounts losses: एक से ज्यादा बैंक में खाता रखने वालों,ये 5 नुकसान हो रहे हैं आपको

Advertisment

चेक करें ऑफिशियल लिंक
रेलवे के इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक  http://bit.ly/3FlMvnB पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको इस पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी हम कामना करते हैं कि आप अगर जा रहे हों तो आपकी यात्रा मंगलमय हो...खबर शेयर करना न भूलें...IRCTC Tour Package

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें