/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IRCTC-Tour-Package-Jyotirlinga-Darshan.webp)
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) समय-समय पर यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज पेश करता है। इन्हीं में से एक नया धार्मिक यात्रा पैकेज हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव के 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं। इस यात्रा को “भारत गौरव यात्रा” नाम दिया गया है।
यात्रा की शुरुआत कब और कहां से होगी?
यह विशेष धार्मिक यात्रा 31 मई को झारखंड के धनबाद जंक्शन से शुरू होगी। इसमें यात्री भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। यह पूरा टूर 11 रात और 12 दिन का होगा, जिसमें यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं जैसे आवास, भोजन और भ्रमण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस यात्रा का संचालन IRCTC द्वारा किया जा रहा है।
पैकेज की लागत क्या होगी?
इस टूर के लिए दो श्रेणियों में टिकट बुकिंग उपलब्ध है:
- इकोनॉमी क्लास: ₹23,575 प्रति व्यक्ति
- स्टैंडर्ड क्लास: ₹39,990 प्रति व्यक्ति
पैकेज में यात्रा के साथ-साथ भोजन, ठहरने की व्यवस्था और दर्शन की सुविधा भी शामिल है।
IRCTC Tour Package Jyotirlinga Darshan: कौन-कौन से स्थान शामिल हैं?
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु निम्नलिखित धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे:
- सात ज्योतिर्लिंग:
- ओंकारेश्वर
- महाकालेश्वर
- सोमनाथ
- त्र्यंबकेश्वर
- भीमाशंकर
- घृष्णेश्वर
- नागेश्वर
- अन्य तीर्थ स्थल:
- द्वारका
- शिरडी
- शनि शिंगणापुर
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
IRCTC Tour Package: दोस्तों के साथ करें बाली की सैर, IRCTC का 6 दिन का शानदार टूर, जल्द करें बुक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zVeybuGb-IRCTC-Tour-Package.webp)
IRCTC Tour Package: अगर आप भी विदेश में छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। इंडियन रेलवे की टूरिज्म विंग आईआरसीटीसी ने एक बेहद किफायती और मजेदार बाली टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको खूबसूरत बीच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऐतिहासिक मंदिर घूमने का मौका मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें