Advertisment

IRCTC Tour Package: तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन',10 दिन का है सबसे सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train 2025 : आईआरसीटीसी 13 से 22 सितंबर 2025 तक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चला रहा है। 9 रात/10 दिन के इस पैकेज में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, गया, काशी और अयोध्या के दर्शन होंगे। कीमत ₹17,330 से शुरू

author-image
anjali pandey
IRCTC Tour Package: तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन',10 दिन का है सबसे सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train 2025: अगर आप धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC 13 सितंबर 2025 से 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और गया जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगा। यह टूर कुल 9 रात और 10 दिन का होगा। इस यात्रा की शुरुआत आगरा कैंट से होगी।

Advertisment

यात्रा में किन-किन जगहों के दर्शन होंगे?

[caption id="attachment_869101" align="alignnone" width="1252"]publive-image यात्रा में किन-किन जगहों के दर्शन होंगे?[/caption]

इस खास पैकेज में यात्रियों को निम्न प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे –

  • गया – विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर

  • पुरी – श्री जगन्नाथ मंदिर

  • कोणार्क – प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

  • गंगासागर – कपिल मुनि आश्रम और समुद्र संगम स्नान

  • कोलकाता – काली मंदिर दर्शन

  • बैद्यनाथ धाम (जसीदीह) – बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन

  • वाराणसी (काशी) – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और घाट

  • अयोध्या – राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और सरयू आरती

Advertisment

ट्रेन का रूट और बोर्डिंग स्टेशन

ट्रेन आगरा कैंट से चलेगी और रास्ते में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्टेशन पर चढ़ने-उतरने की व्यवस्था होगी  ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), ओरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी/बनारस।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 Gift Ideas: राखी पर बहन को करना है खुश ? तो दें ये शानदार तोहफे, हमेशा रखेगी याद

यात्रा का शेड्यूल (13 से 22 सितंबर 2025)

  • दिन 1: आगरा से प्रस्थान, विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों का बोर्डिंग

  • दिन 2: गया आगमन, विष्णुपद मंदिर व स्थानीय दर्शनीय स्थल

  • दिन 3-4: पुरी और कोणार्क मंदिर दर्शन

  • दिन 5-6: कोलकाता और गंगासागर यात्रा

  • दिन 7: जसीदीह (बैद्यनाथ धाम) दर्शन

  • दिन 8: काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन

  • दिन 9: अयोध्या – राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और सरयू आरती

  • दिन 10: वापसी यात्रा के बाद आगरा में टूर समाप्त

Advertisment

यात्रा की कीमत और श्रेणियां

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस टूर को तीन कैटेगरी में बांटा है –

कैटेगरीक्लाससिंगल/डबल/ट्रिपलबच्चा (5-11 वर्ष)
कंफर्ट2AC₹40,300₹38,700
स्टैंडर्ड3AC₹30,480₹29,150
इकोनॉमीस्लीपर₹18,460₹17,330

यात्रा में मिलने वाली सुविधाएं

  • ट्रेन में स्लीपर, 3AC और 2AC यात्रा सुविधा

  • होटल में रात रुकने और वॉश एंड चेंज की सुविधा

  • बेसिक ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन

  • इकोनॉमी और स्टैंडर्ड पैकेज में नॉन-एसी ट्रांसपोर्ट,
    जबकि कंफर्ट पैकेज में एसी ट्रांसपोर्ट मिलेगा।

Advertisment

यह पैकेज उन लोगों के लिए आदर्श है जो एक ही सफर में गंगा-स्नान, ज्योतिर्लिंग, श्रीराम और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में ADCP और SHO स्तर पर तबादले, बसंत कुमार दक्षिणी ज़ोन के नए ADCP बने, देखें लिस्ट

IRCTC Tour Package IRCTCIRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन IRCTC religious tour package Bharat Gaurav Train 2025 IRCTC Gaya tour IRCTC Puri tour IRCTC Baidyanath Dham Yatra Gangasagar tour package Varanasi tour by train Ayodhya religious tour IRCTC train package Agra 9 nights 10 days IRCTC tour pilgrimage train India IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train 2025:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें