IRCTC Gujarat Tour Package: गुजरात के वडोदरा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बने विशाल स्टैच्यू को देखने के लिए कई टूरिस्ट वहां जाते हैं।
विश्व का सबसे ऊंचा स्टैच्यू नर्मदा नदी के टापू पर बनाया गया है। IRCTC आपको Statue Of Unity देखने का सुनहरा मौका दे रहा है।
Discover Divine Gujarat with Statue of Unity – Flight Package from Kochi!
Embark on a spiritual journey through the vibrant state of Gujarat, exploring its rich heritage and divine sanctuaries, including the iconic Statue of Unity.
Departure Date: 13.06.24
Duration: 7 Nights /… pic.twitter.com/1xFOKW5Zgd— IRCTC (@IRCTCofficial) May 12, 2024
ऐसे में आपको गुजरात घूमने के इस मौके को मिस नहीं करना चाहिए। देश में कई लोग गुजरात की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग करा रहे हैं।
IRCTC के गुजरात टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। IRCTC के इस पैकेज के अंतर्गत आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Divine Gujarat With Statue Of Unity-Flight Package Ex Kochi (SEA17)
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ
कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 13 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
कैटेगरी – कंफर्ट
ये सुविधाएं कराई जाएंगी उपलब्ध
नाश्ता और रात का खाना
वडोदरा/अहमदाबाद में होटल में ठहरने की सुविधा
सभी दर्शनीय स्थलों पर ले जाया जाएगा।
यात्रा बीमा।
ऐसे कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। इसके आलावा, आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं ।
बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9321901813 / 8287931627 / 8983388291/ 9321901804 पर कॉल कर सकते हैं।