Advertisment

IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया दार्जिलिंग-गंगटोक का शानदार पैकेज, लखनऊ से मिलेगी फ्लाइट

हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। दार्जिलंग और गंगटोक घूमने का सुनहरा मौका दे रहा ये पैकेज।

author-image
Vishalakshi Panthi
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरत वादियों की यात्रा अब सिर्फ एक क्लिक दूर है।

Advertisment

यह हवाई यात्रा पैकेज 20 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पांच रात और छह दिन का सफर शामिल है।

IRCTC Tour Package Details:यात्रा की मुख्य विशेषताएं

  • प्रस्थान स्थल: लखनऊ
  • आवागमन: लखनऊ से बागडोगरा तक फ्लाइट से यात्रा
  • रहने की व्यवस्था: प्रीमियम तीन सितारा होटल
  • खानपान: पैकेज में शामिल
  • पर्यटन स्थलों का भ्रमण: 
    • गंगटोक: बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल, त्सोम्गो झील, एनची मठ, हनुमान टोक, गणेश टोक, ताशी व्यू पॉइंट, पुष्प प्रदर्शनी
    • दार्जिलिंग: बतासिया लूप, घूम मठ, जापानी मंदिर, पीएन वाइल्डलाइफ जू, तेनजिंग रॉक, चाय बागान, पाइन व्यू फ्लावर नर्सरी, गोल्फ कोर्स, डर्बिन धारा हिल्स आदि 

पैकेज मूल्य (प्रति व्यक्ति):

ठहराव का प्रकारशुल्क (₹)
एक व्यक्ति एक कमरे में₹86,300
दो व्यक्ति एक साथ₹66,600 प्रति व्यक्ति
तीन व्यक्ति एक साथ₹62,600 प्रति व्यक्ति
बच्चे (बेड के साथ, माता-पिता के साथ)₹54,700
बच्चे (बिना बेड)₹51,900
Advertisment

बुकिंग जानकारी

  • बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
  • इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के कार्यालय या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC Tour Package: दोस्तों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC 8 दिनों में कहा रहा लद्दाख की सैर, जल्द करें बुक

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: भारत के उत्तरी छोर पर स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख अपने बर्फीले पहाड़ों, नीले आसमान, खूबसूरत झीलों और बौद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
IRCTC Varanasi News IRCTC Tour Package darjeeling tour air tour package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें