IRCTC Tour Package Dakshin bharat: कोरोना महामारी के कारण कई महीनों से ट्रेनें बंद थी। लेकिन रेलवे अब एक बार फिर से रेल सेवा को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच IRCTC पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है। चूंकी लॉकडाउन के बाद से लोगों का सैर-सपाटा पूरी तरह बंद था, इसके बाद से अब यह टूर पैकेज से लोगों को फिर से घूमने फिरने का मौका मिलेगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज के माध्यम से आप दक्षिण भारत के कई शानदार पर्यटक स्थलों की सैर का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम DAKSHIN BHARAT YATRA (SCZBD32) रखा गया है। जिसमें दक्षिण भारत के प्रसिद्ध बाला मंदिर के दर्शन को भी शामिल किया गया है।
ऐसे है दक्षिण भारत यात्रा पैकेज का शेड्यूल
अगर आप दक्षिण भारत यात्रा का टूर पैकेज को बुक करने का सोच रहे हैं तो पहले इसके शेड्यूल के बारे में जान लें, इस टूर पैकेज के तहत ये ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 22.1.2021 को रात 12.05 मिनट पर चलेगी। इस पैकेज के तहत यात्रियों को 6 रात और 7 दिन तक सैर करने का मौका मिलेगा। जिसके लिए प्रति व्यक्ति 7140 रुपये देना होगा। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को कंफर्ट पैकेज चाहिए तो इसके लिए 8610 रुपये देना होगा और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।
कैसे होगी बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट सहित किसी जोनल या रीजनल ऑफिस से कराई जा सकेगी। दक्षिण भारत टूर में यात्रियों को तिरुचिरापल्ली (Tiruchirapalli), तंजावुर (Thanjavur), रामेश्वरम (Rameswaram), मदुरै (Madurai) और कन्याकुमारी (Kanyakumari) की सैर के लिए ले जाया जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगी बोर्डिंग व्यवस्था
सिकंदराबाद (Secunderabad), वारंगल (Warangal), खम्मम (Khammam), विजयवाड़ा (Vijayawada), ओंगोल (Ongole), नेल्लोर (Nellore) और रेनीगुंटा (Renigunta)
टूर पैकेज लेने से पहले इन बातों की रखें सावधानी
यात्रियों को कंफर्ट क्लास की टिकट बुक करने पर 3-Tier AC क्लास में सफर होगा, वहीं स्टैंडर्ड पैकेज में यात्रियों को स्लीपर क्लास में सैर कराई जाएगी। रास्ते में यात्रियों को धर्मशाला या डॉरमेट्री में ठहराया जाएगा। किसी अच्छे होटल की व्यवस्था नहीं होगी। साथ ही टूर पैकेज में शामिल साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा। यात्रियों को ट्रेन में नाश्ता, लंच और डिनर आदि दिया जाएगा। एक यात्री को 1 दिन में 1 लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी।