Advertisment

IRCTC Andaman Package: ये टूर पैकेज से करें अंडमान घूमने का प्लान, खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं

IRCTC Andaman Tour Package:  मानसून महीने में कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अंडमान से खूबसूरत जगह कोई नहीं हो सकती है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Andaman Package: ये टूर पैकेज से करें अंडमान घूमने का प्लान, खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं

हाइलाइट्स

  • आईआरसीटीसी पैकेज के साथ करें बुकिंग
  • बेंगलुरु से इस पैकेज में जा सकते हैं अंडमान
  • खाना-पीना और रुकना करवाएगा IRCTC
Advertisment

IRCTC Andaman Tour Package:  मानसून महीने में कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अंडमान से खूबसूरत जगह कोई नहीं हो सकती है। बीच डेस्टिनेशन में इस जगह का कोई जवाब नहीं है।

अगर आप भी इस जगह की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको बजट में इस जगह को घूमने का मौका दे रहा है।

अगले महीने यानि की सितंबर में आप अपने बजट में अंडमान घूम सकते हैं और सबसे मजे की बात तो यह है कि आपके रहने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी खुद करेगा ।

Advertisment

आज हम आपको बताएंगे इस पैकेज (IRCTC Andaman Tour Package) से जुड़ी तमाम डिटेल्स और इस पैकेज में मिलने वाली सारी सुविधायें के बारे में–

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Tropical Wonders of Andaman

डेस्टिनेशन कवर- पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आईलैंड और नील आईलैंड

टूर की अवधि- 6 दिन और 5 रात

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 24 सितंबर 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- बेंगलुरु से अंडमान आना-जाना करेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ बेंगलुरु एयरपोर्ट से ले सकते हैं।

Advertisment

बेंगलुरु एयरपोर्ट से अंडमान आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59,500  रुपये मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 44,450  रुपये मिलेगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 43,950 रुपये मिलेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 38,650 रुपये खर्च करने होंगे।

वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 34,750 रुपये लगेंगे।

अगर आपके साथ कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए बेड नहीं लेते हैं तो 29, 450 रुपये लगेंगे।

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

विस्तारा एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास की एयरलाइन टिकट

ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ 05 रात होटल में रुकने की बुकिंग

पोर्ट ब्लेयर में (03 रात), हैवलॉक में (1 रात) और नील में (1 रात)

पैकेज में बताई गई जगहों पर घूमने का मौका

नील आईलैंड, हैवलॉक आइलैंड और वापसी के लिए नौका टिकट

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के लिए प्रवेश टिकट

आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं।

ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें