IRCTC Bhutan Tour Package: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी भूटान की ट्रिप का पैकेज दे रहा है जिसमें आप खाने-पीने के साथ ठहरने की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस ट्रिप में आपको 6 दिन और 7 रात विदेश में गुजारने का मौका मिलेगा। बता दें कि ये पैकेज आपके बजट में होगा और इस ट्रिप में आपको नेचर को बहुत करीब से देखने का मौका मिलेगा।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Scenic Bhutan Ex-Bengaluru
डेस्टिनेशन कवर- पारो, पुनाखा,थिंपू
टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 5 सितंबर 2024
इस तरह से करें बुकिंग?
Experience the Scenic Beauty of #Bhutan!
Embark on an enchanting journey to Bhutan, the Land of the Thunder Dragon. Discover the serene landscapes, vibrant culture, and ancient monasteries of Paro, Punakha, and Thimpu. This tour promises a perfect blend of natural beauty and… pic.twitter.com/Yg28BW22i2
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 27, 2024
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ बेंगलुरू एयरपोर्ट से ले सकते हैं। बेंगलुरू एयरपोर्ट से भूटान आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले यात्रा का किराया
अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 94,140 रुपये मिलेगा।
दो लोगों के साथ यात्रा का किराया
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 78,500 रुपये मिलेगा।
तीन लोगों के साथ किराया
टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 75,350 रुपये मिलेगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 62,250 रुपये मिलेगा। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 37,850 रुपये मिलेगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे। वहीं यात्रियों को हर टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा और रुकने के लिए एसी होटल भी मिलेंगे। इसके साथ साथ यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट और दोपहर के लंच के साथ रात का डिनर भी बिल्कुल मुफ़्त मिलेगा।
चलिए जानते हैं फ्लाइट डिटेल
इस ट्रिप के लिए आपको 05. 09.2024 को बेंगलुरु से सुबह 08:20 मिनट पर फ्लाइट मिलेगी, जो आपको सुबह 11:25 में गुवाहाटी लेकर जाएगी। वहां, गुवाहाटी से आपको दोपहर 03:20 मिनट पर फ्लाइट मिलेगी, जो आपको शाम 04:45 बजे पारो पहुंचाएगी।
वापसी में आपको 11 सितंबर, 2024 को पारो से सुबह 07:50 बजे फ्लाइट मिलेगी, जो आपको सुबह 08:15 बजे गुवाहाटी पहुंचाएगी। इसके बाद आपको गुवाहाटी से दोपहर 11:55 बजे की फ्लाइट लेनी होगी, जो आपको 03:05 बजे बेंगलुरु पहुंचाएगी।
भूटान की खूबसूरती के बारे में
खूबसूरती के मामले में ये US और UK से कहीं से भी कम नहीं, बल्कि यहां आकर आप ज्यादा अच्छा टाइम बिता सकते हैं। ये जगह है भूटान। बर्फीले पहाड़ों से घिरा ऐसा साफ-सुथरा देश, जहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना।भूटान भले ही ज्यादा बड़ा देश नहीं, लेकिन फिर भी यहां घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है।