IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है।आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप अपने बजट में अपने परिवार या दोस्तों संग घूम सकते हैं।
बता दें कि पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) इसी पैकेज में न सिर्फ रुकने का बल्कि खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहा है। ये टूर पैकेज अगस्त के लिए है मतलब कि आप मानसून में लेह-लद्दाख की पहाड़ियों का मज़ा ले सकते हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Magnificent Ladakh Tour Package
डेस्टिनेशन कवर- लेह, नुबरू, पैंगोंग, टूरटूक
टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट ,लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 5 अगस्त, 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- बेंगलुरु से लद्दाख जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 62,950 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 58,200 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 57,700 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 56,450 और बिना बेड के 51,850 रुपए देने होंगे।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट ,दोपहर के लंच और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
#Summer heat getting to you? Want to visit a cold destination?
Well, you’re in luck with the new “Magnificent Ladakh Ex #Bengaluru” package by #IRCTCTourism.
Visit some of the most popular tourist spots like #ShamValley, #Leh, #Nubra, #Turtuk and #Pangong.
Departure Dates:… pic.twitter.com/0J7FMGMozH
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 22, 2024
नोट- लद्दाख ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 5 साल से कम उम्र का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको पहले MBBS डॉक्टर या आरएमपी (रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर) की तरफ से प्रमाणित फिट-टू-ट्रैवल सर्टिफिकेट लेना होगा।
इसके अलावा 55 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र अनिवार्य है। मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए बुकिंग करते समय फॉर्म डाउनलोड कर लें।