Advertisment

IRCTC Chennai Tour Package: IRCTC लाया चेन्नई का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 6 दिनों की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स

IRCTC Chennai Tour Package: IRCTC लाया चेन्नई का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 6 दिनों की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स

author-image
Manya Jain
IRCTC Chennai Tour Package

IRCTC Chennai Tour Package

IRCTC Chennai Tour Package: चेन्नई, तमिलनाडु की राजधानी, दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर, सुंदर बिचेस और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।

Advertisment

यह शहर मरीना बीच, जो भारत का सबसे लंबा समुद्री तट है, और कपालेश्वर मंदिर जैसी आकर्षक जगहों का घर है, जहां आप तमिल वास्तुकला और धार्मिक परंपराओं का अनुभव कर सकते हैं।

अगर आप भी चेन्नई का मजा उठाना चाते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार और सस्ता (Cheapest Chennai Tour) टूर पैकेज लाया है। जिसमें आपको कम बजट में अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – चेन्नई-कोडाईकनाल-थेक्कडी-चेन्नई

डेस्टिनेशन कवर-कोडाईकनाल-थेक्कडी

टूर की अवधि- 5 रातें/6 दिन

मील प्लान-8 ब्रेकफास्ट और 8 डिनर

ट्रैवल मोड- बाय ट्रेन स्लीपर 3AC

प्रस्थान - हर बुधवार, ट्रेन संख्या 20601 द्वारा चेन्नई सेंट्रल से

अतिरिक्त सुविधायें- आपको इसमें AC transport की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Chennai Tour Package:  मात्र 7000 में घूमें चेन्नई, 9 दिन की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

टूर पैकेज का किराया  

अगर बात किराये की करें तो स्टैण्डर्ड क्लास में  अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Chennai Tour Package) किराया 32,020 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 17,490 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 13, 420 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,160 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 5,280 रुपये है.

वहीँ ग्रुप बुकिंग पर आपको दो लोगों के साथ यात्रा (Chennai Cheap Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15, 290 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 14,280 रुपये और 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ तो किराया 11,850 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 9, 970 रुपये है.

Advertisment

कम्फर्ट क्लास का किराया 

publive-image

 IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया कि "विटामिन 'एन' की खुराक लें - प्रकृति!

शानदार झीलों और झरनों की भूमि की यात्रा पर निकलें। अपनी आत्मा को तरोताजा करें और शांत सुंदरता के साथ अपनी उदासी को दूर भगाएँ"।

पैकेज में शामिल हैं ये सुविधा 

कम्फर्ट पैकेज के लिए 3AC में वापसी यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज के (Chennai Tour Package) लिए SL क्लास में मिलेगी । नॉन-एसी स्टे (02 रातें कोडईकनाल और 1 रात थेक्कडी में). आपको इस पैकेज में पूरा ट्रेवल एसी व्हीकल से होगी.

Advertisment

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त

IRCTC Chennai TOUR PACKAGE irctc tour packages list travel tips irctc tour packages irctc chennai tour packages list 2024 Navagraha Temple tour! package chennai tour package irctc tour packages list 2024 chennai trip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें