Advertisment

सस्ते दामों में घूमें चेन्नई: IRCTC लाया चेन्नई का सस्ता टूर , 5 रात और 6 दिन की होगी ट्रिप, जानें क्या है किराया

IRCTC Chennai Tour Package: सस्ते दामों में घूमें चेन्नई: आपके IRCTC लाया चेन्नई का सस्ता टूर , 5 रात और 6 दिन की होगी ट्रिप

author-image
Manya Jain
IRCTC Chennai Tour Package

IRCTC Chennai Tour Package

IRCTC Chennai Tour Package: साउथ इंडिया अपनी हरियाली और धर्म के प्रति आस्था के लिए माना जाता है. आपको साउथ इंडिया में खूबसूरत बिचेस और वादियां देखने को मिल जाएंगी. नार्थ इंडिया के लोग असर ठंड या बारिश के मौसम में साउथ इंडिया घूमने का प्लान बनाते हैं.

Advertisment

आम तौर लोग साउथ इंडिया में चेन्नई ज्यादा घूमनें जाते हैं. क्योंकि चेन्नई में साउथ इंडियन कल्चर ज्यादा देखने को मिलता है. अगर आप भी चेन्नई घूमनें की सोच रहें हैं तो यह बहुत अच्छा आईडिया है.

हाल  ही में आईआरसीटीसी ने चेन्नई के 23 अक्टूबर का पैकेज लेकर आया है. आप इस पैकेज के जरिए आसानी से चेन्नई  घूमनें का प्लान बना सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC ChennaiTour Package)

पैकेज का नाम- चेन्नई-कोडाईकनाल-थेक्कडी-चेन्नई

प्रस्थान करने की तारीख – 23 अक्टूबर 2024

डेस्टिनेशन कवर – कोडईकनाल – थेक्कडी

कितने दिन का होगा टूर –  5 रातें/6 दिन

ट्रेवल मोड-ट्रेन

ट्रेवल क्लास- SL / 3AC

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC Chennai Tour Package

ये भी पढ़ें: शिरडी-शनि शिंगणापुर के दर्शन करना हुआ आसान: आपके लिए IRCTC लाया किफायती टूर प्लान, पैकेज में रहना-खाना-घूमने फ्री

Advertisment

कितना लगेगा किराया 

अगर बात किराये की करें तो स्टैण्डर्ड क्लास में  अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Chennai Tour Package) किराया 33,500 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 18, 250 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 14,050 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,200 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 5,300 रुपये है.

अगर आप कम्फर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Chennai Tour Package) किराया 35,250 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 20,000 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15,800 रुपये है.

Advertisment

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 8,950 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 7,100 रुपये है.

मिलेगी ये सुविधा 

इस पैकेज में वापसी यात्रा 3AC (कंफर्ट पैकेज) और SL (स्टैंडर्ड पैकेज) में शामिल है। कोडैकनाल में 2 रात और थेक्कडी में 1 रात नॉन-एसी आवास की सुविधा प्रदान की गई है।

पूरी यात्रा के दौरान एसी परिवहन उपलब्ध होगा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण शामिल हैं। साथ ही, यात्रा बीमा, टोल, पार्किंग और उपरोक्त सभी सेवाओं पर लागू कर एवं टैक्स भी सम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक

IRCTC Chennai irctc tour packages list travel tips irctc tour packages IRCTC Chennai Tour Package irctc chennai tour packages list 2024 chennai tour package irctc tour packages list 2024 Navagraha Temple tour! package TOUR PACKAGE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें