/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-29T151633.623.webp)
IRCTC Shimla Tour Package 2025: ठंड के मौसम में हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे पर्यटन निगम यानी IRCTC आपके लिए एक खास और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। पैकेज का नाम है 'क्वीन ऑफ शिमला विद हाटू टेंपल नारकंडा' (Queen of Shimla with Hatu Temple Narkanda Ex Shimla – NCH37)। यह पैकेज कुल 2 रात और 3 दिन का है, जिसमें पर्यटकों को शिमला की खूबसूरती और आसपास के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थलों का अनुभव मिलेगा।
पैकेज की खास बातें
[caption id="" align="alignnone" width="764"]
पैकेज की खास बातें[/caption]
यह पैकेज शिमला रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से शुरू होकर वहीं खत्म होगा। इसमें पर्यटकों को नॉन-एसी वाहन से स्थानीय सैर कराई जाएगी। पैकेज में 2 नाश्ता और 2 डिनर, होटल में ठहरने की व्यवस्था और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल है।
पहले दिन, यात्रियों को शिमला रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से पिकअप कर झाखू मंदिर और हनुमान मंदिर दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद होटल में विश्राम होगा। दूसरे दिन, नाश्ते के बाद हाटू मंदिर नारकंडा की यात्रा कराई जाएगी। वापसी में कुफरी और शाम को मॉल रोड घूमने का मौका मिलेगा। तीसरे दिन, बौद्ध मठ पंथाघाटी का दर्शन कर यात्रियों को रेलवे स्टेशन छोड़ा जाएगा।
पैकेज की कीमत
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
पैकेज की कीमत[/caption]
- IRCTC ने इस पैकेज के लिए दो श्रेणियां तय की हैं
- Etios/Indigo/Desire जैसी कारों के लिए (अधिकतम 4 यात्री): डबल ऑक्यूपेंसी ₹12,890 प्रति व्यक्ति।
- Innova/Tavera/Xylo जैसी गाड़ियों के लिए (5-6 यात्री): डबल ऑक्यूपेंसी ₹11,970 प्रति व्यक्ति।
- यह दरें क्रिसमस (22 दिसंबर से 2 जनवरी) जैसे ब्लैकआउट डेट्स पर लागू नहीं होंगी।
होटल और सुविधा
पर्यटकों को Regenta Place Mashobra या CK International/समकक्ष होटल में ठहराया जाएगा।
क्या शामिल नहीं है
कैमरा फीस, लाइट एंड साउंड शो टिकट, लंच, निजी खर्च जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री और टिप्स इसमें शामिल नहीं हैं।
कैंसिलेशन नीति
15 दिन पहले रद्द करने पर ₹250 प्रति व्यक्ति कटेगा।
8-14 दिन पहले रद्द करने पर 25% कटेगा।
4-7 दिन पहले रद्द करने पर 50% कटेगा।
4 दिन से कम बचे होने पर 100% चार्ज कटेगा।
जो भी पर्यटक शिमला की पहाड़ियों में ठंड और शांति का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए यह पैकेज एक बेहतरीन विकल्प है।
ये भी पढ़ें : Toyota SUV launch: टोयोटा ने पेश की दमदार ‘बेबी लैंड क्रूजर FJ’, हो सकती है भारत में भी लॉन्च, जानें फीचर्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें