Advertisment

IRCTC Gujarat Package: गुजरात घूमने का है प्लान बुक करें ये टूर पैकेज, ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ रुकने की भी फैसिलिटी

IRCTC Gujarat Tour Package: अगर बात गुजरात की करें तो यह घूमने-फिरने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है। यह राज्य देश के साफ राज्यों में से एक है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Gujarat Package

IRCTC Gujarat Package

हाइलाइट्स

  • मात्र 45,490 रुपए में घूमें ये 5 शहर
  • आईआरसीटीसी लाया सस्ता टूर पैकेज
  • ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा
Advertisment

IRCTC Gujarat Tour Package: अगर बात गुजरात की करें तो यह घूमने-फिरने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है। यह राज्य देश के साफ-सुथरे राज्यों में से एक है।

गुजरात में गांधी जी की जनमस्थली पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा समेत कई सारी फेमस जगह है।

आईआरसीटीसी (RCTC) भी हर महीने गुजरात के लिए कई अलग-अलग तरह के पैकेज लॉन्च करता रहा है।

Advertisment

सितंबर महीने के लिए भी आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप गुजरात के कई शहर की फेमस जगह अपने बजट में घूम पाएंगे।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- IRCTC Classical Gujarat

डेस्टिनेशन कवर- पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा

टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 14 सितंबर, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- गोरखपुर से अहमदाबाद तक की यात्रा ट्रेन से कराई जाएगी।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गुजरात आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

इस पैकेज को बुक करने के लिए आपके 20,675 रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज में आपको 2AC और 3 AC से सफर करने का मौका मिलेगा. 2AC और 3 AC के पैकेज का किराया भी अलग-अलग है.

Advertisment

अगर 2AC पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल शेयरिंग के लिए ₹47620 रुपये का खर्च आएगा. वहीं, डबल शेयरिंग के लिए 27725 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 22805 रुपये रुपये खर्च करने होंगे.

अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो आपको 17790 रुपये खर्च करने होंगे.

वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 14820 रुपये लगेंगे.

Advertisment

यहां जानें 3AC पैकेज का किराया

अगर आप 3AC पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल शेयरिंग के लिए ₹45490 रुपये का खर्च आएगा. डबल शेयरिंग के लिए ₹25595, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 20,675 रुपये खर्च करने होंगे.

अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए 15660 रुपये खर्च करने होंगे.

वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 12690 रुपये लगेंगे.

Advertisment

गुजरात की खूबसूरती के बारे में 

भारत का गुजरात शहर काफी खूबसूरत है. गुजरात पर्यटन स्थलों के मामले में बहुत समृद्ध है जहां आपको ऐतिहासिक विरासत के साथ-साथ सापूतारा, विल्सन हिल्स, गिरनार जैसे पहाड़ी इलाकों का भी आनंद लेने को मिलता है.

इन सबके बीच एक शहर है जो पहाड़ की तलहटी में बसा है और यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां एक बार घूमने से मन खुश हो जाएगा. आज हम गुजरात के इस पर्यटन समृद्ध शहर के बारे में जानकारी देंगे.

गुजरात में घूमने लायक जगहों की कोई कमी नहीं है. इसलिए गुजरात का पर्यटन (Gujarat Tourism) लगातार विकसित हो रहा है. 

Advertisment
चैनल से जुड़ें