/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/R6SG8aeO-nkjoj-71.webp)
IRCTC Chennai Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और कहीं धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए 'वीकेंड डिवाइन रिट्रीट' लेकर आया है। इस टूर में आपको 2 रात और 3 दिन मदुरई, रामेश्वरम और दनुष्कोडी घूमने का मौका मिलेगा। यात्रा की शुरुआत चेन्नई एग्मोर स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के जरिए होगी।
पैकेज की खास बातें
[caption id="attachment_902781" align="alignnone" width="772"]
चेन्नई[/caption]
ट्रेन नंबर 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस से हर शुक्रवार सुबह 05:00 बजे चेन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी। मदुरई में मीनाक्षी अम्मन मंदिर, तिरुमलाई नायक महल, गांधी म्यूजियम जैसे दर्शनीय स्थल। रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल, रामर पदम मंदिर, हनुमान मंदिर, और दनुष्कोडी बीच घूमने का मौका।
पैकेज में शामिल
- आने-जाने का ट्रेन किराया (वंदे भारत एसी चेयर कार)
- एसी होटल में 1 रात मदुरई व 1 रात रामेश्वरम में ठहरने की सुविधा
- होटल में नाश्ता
- एसी वाहन से स्थानीय दर्शनीय स्थल घूमना
- ट्रैवल इंश्योरेंस और टैक्स
पैकेज का किराया (प्रति व्यक्ति)
सिंगल ऑक्यूपेंसी – ₹25,900
डबल ऑक्यूपेंसी – ₹15,700
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी – ₹13,260
बच्चों के लिए – ₹9,460 (बेड के साथ), ₹7,750 (बेड के बिना)
(ग्रुप बुकिंग – 4 से 6 यात्रियों पर रियायती दरें लागू होंगी।)
ये भी पढ़ें : Fridge Overheating: फ्रिज के ऊपर कभी न रखें ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान, जानें वजह
यात्रा डीटेल
पहला दिन (शुक्रवार): सुबह मदुरई पहुंचकर होटल चेक-इन, मंदिर और महल के दर्शन।
दूसरा दिन (शनिवार): नाश्ते के बाद रामेश्वरम प्रस्थान, दर्शनीय स्थल और दनुष्कोडी भ्रमण।
तीसरा दिन (रविवार): अग्नि तीर्थ स्नान और रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना। दोपहर में मदुरई से ट्रेन द्वारा वापसी।
जरूरी जानकारी
यह पैकेज हर शुक्रवार उपलब्ध है।
पैकेज में केवल नाश्ता शामिल है, अन्य भोजन का खर्च यात्री को खुद करना होगा।
सभी दर्शनीय स्थल ट्रेन/मौसम की उपलब्धता पर निर्भर करेंगे।
IRCTC ने यात्रियों से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की है।
अगर आप भी इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह वाले जल्दबाजी से बचें, कन्या के लिए खास होगा दिन, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें