IRCTC Tour Package Bharat Gaurav Tourist Train Dakshin Darshan Yatra 2025: IRCTC द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन अब “दक्षिण दर्शन यात्रा” नामक विशेष पैकेज के साथ यात्रियों को एक बार फिर धर्म और संस्कृति की यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। यह यात्रा 21 जून 2025 से 01 जुलाई 2025 तक चलेगी और कुल 10 रात और 11 दिन में दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी।
यह यात्रा गुजरात के राजकोट से प्रारंभ होकर सुरेंद्र नगर, साबरमती, वडोदरा, पुणे, सोलापुर होते हुए तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों तक पहुंचेगी।
तिरुपति से लेकर कन्याकुमारी तक
इस यात्रा का पहला प्रमुख पड़ाव होगा तिरुपति बालाजी मंदिर, जहाँ श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद यात्रा रामेश्वरम के रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर तक पहुंचेगी, जो हिन्दू धर्म के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
मदुरै में प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, सूर्यास्त-सूर्योदय के दृश्य, फिर कोचुवेली में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर और अंत में कर्नाटक के उडुपी में श्री कृष्ण मंदिर जैसे पवित्र और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
हर वर्ग के लिए उपयुक्त, सुविधाजनक पैकेज और रियायती मूल्य
IRCTC द्वारा घोषित इस यात्रा का सबसे खास पहलू है कम कीमत में उच्च अनुभव। भारतीय रेलवे द्वारा “भारत गौरव ट्रेन योजना” के तहत 33% तक की छूट दी जा रही है।
- स्लीपर क्लास (SL) – ₹20,350 प्रति व्यक्ति
- कम्फर्ट क्लास (3AC) – ₹36,450 प्रति व्यक्ति
- कम्फर्ट क्लास (2AC) – ₹44,600 प्रति व्यक्ति
यह पैकेज यात्रा, होटल में ठहराव, भोजन, दर्शन, और सभी स्थानों पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ आता है। साथ ही यात्रियों को प्रतिदिन 2 बोतल Rail Neer ब्रांड का पानी भी मिलेगा।
अध्यात्म के साथ आधुनिक सुविधाएं
रात्रि विश्राम के लिए यात्रियों को बजट होटल्स में रुकवाया जाएगा। जहां स्लीपर क्लास यात्रियों को नॉन-एसी होटल, वहीं 3AC और 2AC क्लास यात्रियों को एसी होटल्स में ठहराया जाएगा। दर्शन और भ्रमण हेतु 3×2 बसों की व्यवस्था की गई है, जिसमें अधिकांश स्थानों पर AC बसें रहेंगी (केवल कन्याकुमारी में AC बस उपलब्ध नहीं है)।
सभी यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन की सुविधा दी जाएगी, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल हैं।
IRCTC का यह प्रयास भारत दर्शन को करेगा और सुलभ व प्रभावी
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह नया अध्याय न सिर्फ तीर्थाटन को सरल बनाएगा बल्कि भारतीय रेल पर्यटन को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा। धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक यात्रा सुविधा का यह संगम यात्रियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है। अगर आप भी दक्षिण भारत के भव्य मंदिरों और दर्शनीय स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो यह अवसर खोने लायक नहीं है। बुकिंग शीघ्र करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं और भावनाएं अनंत।