Advertisment

IRCTC Tour Package: IRCTC लाया 'धार्मिक यात्रा' का टूर पैकेज, सस्ते में करें काशी, प्रयागराज और अयोध्या के दर्शन

IRCTC Holy Kashi with Ayodhya Darshan Ex Trivandrum 2025 Price Details Update; जिसमें यात्रियों को त्रिवेंद्रम से विमान द्वारा उत्तर भारत के तीन प्रमुख तीर्थ स्थलों काशी (वाराणसी), प्रयागराज (इलाहाबाद) और अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।

author-image
anjali pandey
IRCTC Tour Package: IRCTC लाया 'धार्मिक यात्रा' का टूर पैकेज, सस्ते में करें काशी, प्रयागराज और अयोध्या के दर्शन

IRCTC Tour Package: यदि आप किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस आध्यात्मिक यात्रा पैकेज का नाम 'Holy Kashi with Ayodhya Darshan Ex Trivandrum' है। यह यात्रा 23 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें यात्रियों को त्रिवेंद्रम से विमान द्वारा उत्तर भारत के तीन प्रमुख तीर्थ स्थलों काशी (वाराणसी), प्रयागराज (इलाहाबाद) और अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_859103" align="alignnone" width="1030"]publive-image अयोध्या का राम मंदिर[/caption]

यात्रा विवरण

यात्रा के प्रमुख पड़ाव:

  1. वाराणसी (काशी): गंगा किनारे बसा यह शहर शिव भक्ति, आध्यात्मिकता और मोक्ष का प्रतीक है। यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर को भगवान शिव का प्रिय स्थल माना जाता है।

  2. प्रयागराज: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम का पवित्र स्थल। इसे सभी 'प्रयागों का राजा' कहा जाता है।

  3. अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि, सरयू नदी के किनारे स्थित यह प्राचीन नगरी हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र है।

Advertisment

पैकेज शुल्क (प्रति व्यक्ति):

श्रेणीशुल्क (₹)
सिंगल ऑक्यूपेंसी₹36,550
डबल ऑक्यूपेंसी₹29,300
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी₹28,550
बालक (बिस्तर के साथ) 5-11 वर्ष₹27,650
बालक (बिना बिस्तर) 5-11 वर्ष₹24,250
बालक (2-4 वर्ष)₹13,600
  • इंडिगो की इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा

  • वाराणसी में 3 रातें, अयोध्या में 1 रात का होटल प्रवास (AC रूम में)

  • प्रतिदिन नाश्ता और रात का भोजन

  • AC वाहन द्वारा स्थानांतरण व दर्शनीय स्थल भ्रमण (SIC आधार पर)

  • IRCTC टूर कोऑर्डिनेटर की सेवाएं

  • पार्किंग, टोल, ड्राइवर भत्ता व कर शामिल

पैकेज में शामिल नहीं:

Advertisment
irctc flight tour Spiritual Tour India IRCTC यात्रा पैकेज Kashi Ayodhya tour Trivandrum to Varanasi package Ayodhya Darshan package Prayagraj tour Varanasi Ayodhya Prayagraj IRCTC काशी अयोध्या यात्रा त्रिवेंद्रम से काशी यात्रा काशी दर्शन पैकेज अयोध्या दर्शन फ्लाइट टूर प्रयागराज दर्शन त्रिवेंद्रम तीर्थ यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें