IRCTC Package For Ayodhya: आखिरकार 22 जनवरी 2024 को श्री राम अपने जन्मभूमि आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन हो गया ।
इसके लिए दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और लगभग 12.30 बजे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
Don't miss your chance to visit Shree Ram Janam Bhoomi. The Shree Ram Janam Bhoomi – #Ayodhya, Prayagraj with 03 Jyotirlinga Darshan (WZBGI14) tour starts on 05.02.2024 from Rajkot.
Book now on https://t.co/uf5QpnXMBi
.#dekhoapnadesh #RamLallaVirajman #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/Jzkjl8nDqF— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) January 22, 2024
देशभर में चारों तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है, हर किसी की जुबां पर जय श्री राम का नाम है। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं देश के अन्य राज्य और शहरों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir Inauguration) के स्थापना का जश्न मनाया जा रहा है।
अगर आप भी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने जाना चाहते हैं और इसके लिए बजट फ्रेंडली प्लान बनाने की सोच रहे हैं, तो आइए आपको आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।
श्री राम जन्मभूमि और 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
रेलवे की ओर से अयोध्या और प्रयागराज समेत 03 ज्योतिर्लिंग दर्शन का टूर पैकेज दिया जा रहा है, जो 9 राते और 10 दिनों के साथ वाला एक किफायती पैकेज है। इस टूर की शुरुआत अहमदाबाद/आणंद/छायापुरी/मेघनगर से होगी।
जबकि, डेस्टिनेशन प्लेस अयोध्या / चित्रकूट / नासिक / प्रयागराज / श्रृंगवेरपुर / उज्जैन / वाराणसी है।
पैकेज की कितनी कीमत
आरटीसीटी की ओर से 9 राते/10 दिन के साथ WZBGI14 पैकेज कोड के साथ टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ये यात्रा 05 फरवरी 2024 से शुरू है। इसमें आपको ट्रेन, बस, होटल, भोजन और बीमा की सुविधा मिलेगी।
इस पैकेज की शुरुआती कीमत 20,500 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग सुविधा के साथ पैकेज की कीमत अलग-अलग हैं।
मिलेंगी यह सुविधाएं
आईआरसीटीसी द्वारा इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने की और खाने की व्यवस्था भी होगी। खाने में यात्रियों को नाश्ते के साथ लंच और डिनर भी मिलेगा।
अगर यात्रियों के साथ 5 साल से लेकर कोई 11 साल का बच्चा ट्रेवल कर रहा है तो उसके लिए अलग से किराया देना पड़ेगा।
अगर बच्चे के लिए बेड लेना है तो उसके लिए 14,460 देने होंगे। वहीं बिना बेड के अगर बुकिंग करनी है. तो उसके लिए 12,890 रुपए देने होंगे।
IRCTC अयोध्या टूर पैकेज प्लान
प्रति व्यक्ति इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) की कीमत 20,500 रुपये है।
प्रति व्यक्ति कम्फर्ट क्लास (3एसी) की कीमत 33,000 रुपये है।
प्रति व्यक्ति सुपीरियर क्लास (2एसी) की कीमत 46,000 रुपये है।आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्लान के साथ आपको ठहरने, खाने-पीने और आने-जाने की सुविधा शामिल हैं।
अयोध्या और प्रयागराज का टूर पैकेज कम कीमत में शानदार सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।
इसका फायदा आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट (IRCTC) पर जाकर उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: दतिया में सबसे कम 3.2 डिग्री तापमान दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम