Advertisment

IRCTC Tirupati Tour Package: IRCTC मात्र 15 हज़ार में फ्लाइट से कराएगा तिरुपति बालाजी दर्शन, 21 जून से पहले करें बुकिंग

IRCTC Tirupati Tour Package: IRCTC मात्र 15 हज़ार में फ्लाइट से कराएगा तिरुपति बालाजी दर्शन, 21 जून से पहले करें बुक

author-image
Manya Jain
IRCTC Tirupati Tour Package: IRCTC मात्र 15 हज़ार में फ्लाइट से कराएगा तिरुपति बालाजी दर्शन, 21 जून से पहले करें बुकिंग

IRCTC Tirupati Tour in 15,000: तिरुपति बालाजी, जिसे श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में स्थित है। यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध और धनी धार्मिक स्थलों में से एक है। भगवान विष्णु के अवतार वेंकटेश्वर स्वामी को समर्पित इस मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं.

Advertisment

यहां की दिव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में भक्तों को अध्यात्मिक शांति और संकल्प की अनुभूति होती है। तिरुपति बालाजी के मंदिर का वास्तुशिल्प अनोखी है और यहाँ होने वाली 'लड्डू प्रसादम' विशेष रूप से प्रसिद्ध है.

अगर आप भी तिरूपति बालाजी घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप IRCTC का तिरुपति का टूर बुक कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत 21 जून से होगी.

Advertisment

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- TIRUPATI BALAJI DARSHANAM

प्रस्थान करने की तारीख –21 JUNE 2024

डेस्टिनेशन कवर- कनिपाकम, श्रीकालाहस्ती, श्रीनिवास मंगपुरम, तिरुचनूर, तिरुमाला, तिरुपति

कितने दिन का होगा टूर – 2 रातें/3 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

क्लास- कम्फर्ट क्लास

फ्लाइट की टाइमिंग और रूट 

इस टूर की शुरुआत 21 जून 2024 को 10:25 पर विशाखापट्टनम से 12:10 पर  श्रीनगर तिरुपति पहुंचेगी. बात करें वापसी की तो वापसी के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से 23 जून 2024 को श्रीनगर से 17:00 पर निकलकर 18:35 बजे तिरुपति एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया  21,290 रुपये देना होगा.

Advertisment

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (irctc tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 17,920 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग के साथ यात्रा करते हैं तो आपको 17,730 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का बेड के साथ कंफर्ट क्लास का किराया 15,610 रुपये (irctc tour package) देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 16,105 रुपये देना होगा.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें