हाइलाइट्स
-
15 अप्रैल से बदलेगा रेल टिकट बुकिंग का टाइम
-
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल
-
IRCTC ने बताई पूरी सच्चाई
irctc booking time change: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलने वाली है। 15 अप्रैल से AC और नॉन AC ट्रेन टिकट का बुकिंग टाइम बदल जाएगा। आखिर ये दावा कितना सच है।
तत्काल और प्रीमियम तत्काल के लिए अलग-अलग टाइमिंग

सोशल मीडिया पर वायरल मैजेस में कहा गया है कि रेलवे तत्काल रेल टिकट और प्रीमियम तत्काल रेल टिकट का टाइम बदलने वाला है। ये बदलाव 15 अप्रैल से लागू होगा जाएगा।
IRCTC ने बताया सच
Some posts are circulating on Social Media channels mentioning about different timings for Tatkal and Premium Tatkal tickets.
No such change in timings is currently proposed in the Tatkal or Premium Tatkal booking timings for AC or Non-AC classes.
The permitted booking… pic.twitter.com/bTsgpMVFEZ
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 11, 2025
IRCTC ने ट्वीट करके इस दावे की पूरी सच्चाई बताई। IRCTC ने ट्वीट करके कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह से भ्रामक और गलत हैं कि रेल बुकिंग के टाइमिंग में कोई बदलाव किया जा रहा है। IRCTC ने टिकट बुकिंग के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया है। न ही ऐसा कोई विचार है।
ये खबर भी पढ़ें: Jio-Airtel को BSNL की टक्कर, लॉन्च किया 397 रुपये वाला धमाकेदार प्लान, मिलेंगे इतने फायदे
ये है टिकट बुकिंग का टाइम
रेलवे में AC और नॉन AC टिकट बुक करने की टाइमिंग वही पुरानी ही है। AC टिकट 10 बजे और नॉन AC टिकट बुक करने की टाइमिंग 11 बजे से है। तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोई अलग-अलग टाइमिंग नहीं है।
गर्मी में घूमने के लिए बेहतरीन जगह, IRCTC ले आया शिलांग, तवांग और काजीरंगा के लिए टूर पैकेज, जानें
IRCTC Tour Package: अगर आप प्रकृति की गोद में सुकून, साहसिकता और आध्यात्मिकता का संगम पाना चाहते हैं, तो THE GREEN ESCAPE – 3 STATES (EGH06A) टूर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह यात्रा हर मंगलवार को गुवाहाटी से शुरू होती है और मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…