भोपाल: ट्रेनों के टिकट बुक करना अब बहुत ही आसान हो गया है। टिकट बुक कराने के साथ ही अब एक यात्रियों को एक और लाभ मिलने वाला है। जी हां, दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के ई-वॉलेट के जरिए अगर आप टिकट बुक करवाते हैं तो यात्रियों को 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह सुविधा रेलवे ने आइआरसीटीसी के जरिए शुरू की है। जिसका यात्री लाभ ले सकते हैं।
सिर्फ इन यात्रियों को ही मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का लाभ सिर्फ आइआरसीटीसी के ई वॉलेट से पहली बार टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही मिलेगा।
वहीं आइआरसीटीसी के मुख्य प्रवक्ता आनंद कुमार झा ने बताया की ‘यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। ज्यादातर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं। अब हमने यात्रियों को ई वॉलेट के जरिए यह सुविधा दी है पहली बार टिकट बुक कराने पर 2000 रुपए तक कैशबैक राशि मिल सकती है। यात्री इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आइआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।’
रिफंड की व्यवस्था में और करेंगे सुधार
IRCTC से बनाए गए रेल टिकट का रिफंड कुछ केस में देरी से मिलता है। जैसे अगर किसी यात्री ने ऑनलाइन टिकट के लिए अप्लाई किया तो उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं लेकिन उसका पीएनआर जनरेट नहीं होता है। कुछ ज्यादातर मामलों में यह रुपए 7 कार्यदिवस के अंदर खाते में वापस आ जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में राशि नहीं मिलती है या देरी से मिलती है। IRCTC ने ऐसे प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए तय समय में रिफंड देने की व्यवस्था की है।