Advertisment

वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट ट्रिप प्लान: पत्नी के लिए 4 रातें और 5 दिनों का थाईलैंड टूर पैकेज करें बुक; मिलेगा एसी होटल

author-image
Manya Jain
IRCTC Thailand Tour Package

IRCTC Thailand Tour Package

IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड एक रोमांटिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जो वैलेंटाइन डे की यात्रा के लिए एकदम परफेक्ट है। सफेद रेत वाले समुद्र तट, फ़िरोज़ा पानी और मनोरम सूर्यास्त, जोड़ों के लिए एक जादुई माहौल बनाते हैं।

Advertisment

बैंकॉक की हलचल, पटाया की नाइटलाइफ़, फुकेत के लक्जरी रिसॉर्ट और चियांग माई के शांत पहाड़ - हर जगह प्यार का एहसास होता है।

यहां आप नाव की सवारी, समुद्र तट पर सैर और थाई मसाज का आनंद भी ले सकते हैं। थाईलैंड के टेस्टी खाना आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम –  वैलेंटाइन डे स्पेशल ट्रेजर्स ऑफ थाईलैंड एक्स मुंबई

डेस्टिनेशन कवर-  मुंबई - बैंकॉक - पटाया - बैंकॉक - मुंबई

टूर की अवधि- 4 रातें-5 दिनों

मील प्लान-  अमेरिकी मील (5 नाश्ता, 5 दोपहर का भोजन, 4 रात्रिभोज) शाकाहारी / नॉन वेज/ जैन भोजन उपलब्ध हैं।

Advertisment

ट्रैवल मोड-  फ्लाइट

डेट – 12 फरवरी 2025 – 16 फरवरी 2025

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो कम्फर्ट क्लास में अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 77,370 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 57,400 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 66,800 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 2-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 53,350 रुपये, वहीं 2-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 50,250 रुपये है.

ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ करें केरल की एडवेंचर ट्रिप: आईआरसीटीसी आपके लिए लाया किफायती टूर; नाश्ते और खाने की टेंशन खत्म

Advertisment

 IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

इस वैलेंटाइन डे पर थाईलैंड के लिए 4N/5D टूर पैकेज बुक करें और अपने पार्टनर के साथ इस देश के खजाने का लुत्फ़ उठाएँ। जल्दी करें! आज ही अपना रिजर्वेशन कन्फ़र्म करें....

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1882733759386243401

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: आप भूल जाएंगे फॉरेन जाना, आईआरसीटीसी का अंडमान पैकेज करें बुक, खाने की व्यवस्था फ्री में

IRCTC Tour Package TOUR PACKAGE IRCTC Thailand Tour Package Thailand Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें