IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड एक खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश है, जो अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता, समुद्र तटों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की राजधानी बैंकॉक, अपनी जीवंत नाइटलाइफ, भव्य महलों और शानदार स्ट्रीट फूड के लिए जानी जाती है।
थाईलैंड में फुकेट, पटाया और क्राबी जैसे स्थल पर्यटकों को (IRCTC Thailand Tour Package) सफेद रेत वाले समुद्र तट, पानी के खेल और रिलैक्सेशन का अनुभव प्रदान करते हैं। साथ ही, यहां के प्राचीन बौद्ध मंदिर, जैसे कि वॉट फ्रा केओ और वॉट अрун, शांति वाली जगह हैं।
भारत से हर साल बहुत से लोग थाईलैंड घूमनें का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आज हम आपको आइआरसीटीसी का शानदार टूर पैकेज बताएंगे।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – थाईलैंड डिलाइट एक्स कोचीन
डेस्टिनेशन कवर- बैंकॉक, पटाया
टूर की अवधि- 4 रातें/5 दिन
मील प्लान- भारतीय रेस्तरां में दोपहर और रात्रि का भोजन मिलेगा।
ट्रैवल मोड- बाय एयर (फ्लाइट)
डेट – 18 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024
अतिरिक्त सुविधायें- आपको इसमें AC transport की सुविधा मिलेगी।
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो कम्फर्ट क्लास में अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 66,100 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 57,400 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 57,400 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 2-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 53,350 रुपये, वहीं 2-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 50,250 रुपये है.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया कि “क्या आप पहले कभी न देखी गई छुट्टियों के लिए तैयार हैं? IRCTC टूरिज्म ने आपके लिए एकदम (IRCTC Thailand Tour Package) सही 4N/5D ऑल-इन्क्लूसिव थाईलैंड पैकेज तैयार किया है – संस्कृति में डूब जाएँ, समुद्र तटों पर आराम करें और अंतहीन मौज-मस्ती में डूब जाएँ!”
Ready for a vacation like never before? IRCTC Tourism has crafted the perfect 4N/5D all-inclusive Thailand package just for you—immerse in the culture, relax on the beaches, and dive into endless fun!
Destinations Covered:
– Bangkok
– PattayaPackage Price – ₹57,400/- onwards… pic.twitter.com/t8kBMxujqy
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 27, 2024
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: रेलवे लाया 5 दिनों का गोवा का सबसे सस्ता ट्रिप, रहने और खाने की व्यवस्था होगी फ्री