/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/m4PtQeru-IRCTC-Thailand-Tour-Package.webp)
IRCTC Thailand Tour Package
IRCTC Thailand New Year Tour: थाईलैंड एक बढ़िया और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश है। थाईलैंड अपनी नेचुरल ब्यूटी और समुद्र तटों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्द है। इसके राजधानी बैंकॉक, जहां की रोमांचिक नाईटलाइफ, भव्य महल और लाजवाब स्ट्रीट फ़ूड टूरिस्ट को अट्रैक्टिव करते हैं।
भारत से हर साल हजारों पर्यटक थाईलैंड की यात्रा पर जाते हैं। यहां यहां के प्राचीन बौद्ध मंदिर, जैसे वॉट फ्रा केओ शांति और धार्मिकता का अनुभव कराते हैं।
अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी के थाईलैंड पैकेज को बुक कर सकते हैं।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – नई ईयर गेट अवे- थाईलैंड डिलाइट्स एक्स बेंगलुरु
डेस्टिनेशन कवर- बैंकॉक, पटाया
टूर की अवधि- 4 रातें/5 दिन
मील प्लान- नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
ट्रैवल मोड- बाय एयर (फ्लाइट)
डेट – 29 दिसंबर 2024
अतिरिक्त सुविधायें- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश टिकट मिलेगी.
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 79,250 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 68,500 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 68,500 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 63,700 रुपये, वहीं 2-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 55,950 रुपये है.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया कि "इस नए साल में आपको थाईलैंड की यात्रा की ज़रूरत है! इस 4 रात/5 दिन पैकेज की बुकिंग सिर्फ़ 68,500/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है".
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1863808210425319508
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
थाई एयर एशिया एयरलाइंस द्वारा इकोनॉमी क्लास में बेंगलुरु-बैंकॉक-बेंगलुरु के लिए हवाई टिकट।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 04 रातों का होटल आवास।
नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना यात्रा कार्यक्रम के अनुसार।
31.12.2024 को पटाया में न्यू ईयर स्पेशल गाला डिनर, जिसमें डीजे की व्यवस्था।
टूर कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा ट्रांसफर और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, जो कि SIC आधार पर होगी।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट।
थाईलैंड में अंग्रेजी बोलने वाले टूर गाइड/एस्कॉर्ट की सेवाएं।
विदेश यात्रा बीमा (यात्रियों की आयु 06 महीने से 79 वर्ष के बीच)।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें