हाइलाइट्स
-
तत्काल टिकट बुकिंग पर यात्रियों को एक और सुविधा
-
अब एजेंट्स तत्काल टिकट शुरुआती 30 मिनट तक नहीं कर सकेंगे
-
नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू होगी
Indian Railways IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Rules: रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग पर पहला मौका आम यात्रियों को देने जा रहा है। एजेंट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू की जा रही है।
15 जुलाई से लागू नई व्यवस्था के तहत, तत्काल बुकिंग में मिलेगी पहले आम यात्रियों को प्राथमिकता | #IndianRailways @RailMinIndia @gmwcrailway @wc_railway @drmkota @drmjabalpur @AshwiniVaishnaw @RavneetBittu @VSOMANNA_BJP pic.twitter.com/NViA2Gvp3N
— DRM BHOPAL (@BhopalDivision) July 14, 2025
भोपाल डीआरएम ने X पोस्ट पर दी जानकारी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे भोपाल डिवीजन के डीआरएम ने X पोस्ट में बताया कि अब तत्काल टिकट बुकिंग में यात्रियों का पहला मौका मिलेगा! एजेंट बुकिंग पर शुरुआती 30 मिनट की रोक से आम यात्रियों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों का सीधा लाभ होगा यानी
आम यात्रियों को समय पर टिकट बुक करने का सीधा मौका मिलेगा। एजेंटों द्वारा भारी यात्रा में टिकट बुक करने पर अंकुश लगेगा और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी।
OTP कन्फर्मेशन के बाद ही टिकट बुक होगी
इसके साथ ही 15 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी जरूरी कर दिया जाएगा। यह प्रमाणीकरण टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है। अब तत्काल टिकटों की बुकिंग केवल तभी संभव होगी जब OTP प्रमाणीकरण प्रणाली द्वारा पुष्टि की जाएगी।
एजेंटों पर कड़ी निगरानी, यात्रियों को प्राथमिकता
भारतीय रेलवे के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब इंडियन रेलवे के कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से टिकट तभी बुक किए जा सकेंगे जब OTP प्रमाणीकरण सफल होगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई 2025 से लागू होगी। इसके अतिरिक्त अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए शुरुआती 30 मिनट तक रोक रहेगी।
वहीं एसी और नोन एसी श्रेणियों के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट के दौरान, टिकट एजेंट्स को तत्काल टिकट बुक करने पर रोक लगा दी है। वातानुकूलित श्रेणी के लिए यह समय सुबह 10 से 10:30 बजे और गैर-वातानुकूलित श्रेणी के लिए 11 से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस कदम का उद्देश्य ब्लैक मार्केटिंग की प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
ये भी पढ़ें: MPPSC Assistant Professor 2022 Interview: ढाई साल बीत गए, अब तक नहीं हुआ इन 6 विषयों का इंटरव्यू
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन संशोधित नियमों की जानकारी हासिल करें और यात्रा की प्लानिंग करते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। रेलवे का कहना है कि यह व्यवस्था तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने में मदद करेगी। वहीं इससे आम यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: MP Politics: भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक, विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर मंथन
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।