Advertisment

IRCTC Big Update: क्या सच में बदल रहा 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग का नियम? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर की सच्चाई

Tatkal Ticket Booking Rules, IRCTC Big Update: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) के नियम बदलने वाले हैं।

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Tatkal Ticket Booking Rules

IRCTC Tatkal Ticket Booking Rules

IRCTC Big Update, Tatkal Ticket Booking Rules: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) के नियम बदलने वाले हैं। इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन अब IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने इन अफवाहों को खारिज कर पूरी तस्वीर साफ कर दी है।

Advertisment

IRCTC का आधिकारिक बयान आया सामने

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कोई भी बदलाव न तो प्रस्तावित है और न ही लागू किया गया है। बयान में साफ कहा गया कि वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं और उन पर ध्यान न दें। कंपनी ने बताया कि AC, Non-AC, Premium Tatkal या एजेंट बुकिंग टाइमिंग — सभी पहले की तरह ही रहेंगे।

क्या थी वायरल अफवाहें?

वायरल हो रही खबरों में कहा गया था कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल टिकट के लिए बुकिंग समय बदल दिया जाएगा। पोस्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि रेलवे अब अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग समय स्लॉट लागू करेगा। इसी वजह से यात्रियों के बीच भ्रम और चिंता की स्थिति बन गई थी।

अभी क्या हैं तत्काल टिकट के नियम?

फिलहाल तत्काल टिकट बुकिंग के नियम इस प्रकार हैं:

  • एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E): बुकिंग सुबह 10:00 बजे IST से शुरू होती है
  • नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S): बुकिंग सुबह 11:00 बजे IST से शुरू होती है
  • फर्स्ट एसी में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं होती।
Advertisment

तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है। यह स्कीम सीमित सीटों पर लागू होती है और सामान्य टिकट के मुकाबले इसका किराया थोड़ा अधिक होता है।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: IRCTC सस्ते में दे रहा है नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रुपये में पूरा करें अपना सपना!

क्या तत्काल टिकट कैंसिल किया जा सकता है?

यदि आपका तत्काल टिकट कन्फर्म है और आप उसे कैंसिल करते हैं तो कोई रिफंड नहीं दिया जाता। हालांकि, यदि तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में है और आप उसे रद्द करते हैं, तो रेलवे नियमों के अनुसार स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ रिफंड मिलता है।

Advertisment

IRCTC की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि तत्काल टिकट नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे केवल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की गई जानकारियों पर ही भरोसा करें।

ये भी पढ़ें:  IRCTC लॉन्च कर रहा है गर्मियों के लिए बेस्ट टूर पैकेज: मात्र इतने रुपये में फ्लाइट समेत अन्य सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल

Indian Railways railway news IRCTC IRCTC Latest Update Premium Tatkal Booking Tatkal Ticket Booking Train Ticket April 15 Rule IRCTC Fake News Tatkal Booking Timing April 2025 Train Rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें